छत्तीसगढ़ में अमित शाह के बयान पर सियासी घमासान, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत, कहा- शाह का भाषण 'हेट स्‍पीच'

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 छत्तीसगढ़ में अमित शाह के बयान पर सियासी घमासान, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत, कहा- शाह का भाषण 'हेट स्‍पीच'

गंगेश द्विवेदी, RAIPUR. राजनांदगांव में हुई बीजेपी की सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को लेकर सियासी घमासान मच गया है। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्‍ला के नेतृत्‍व में एक प्रति‍निधिमंडल ने राज्‍य निर्वाचन आयोग से शाह के भाषण को हेट स्‍पीच बताते हुए शिकायत की है। इसमें कांग्रेस ने अमित शाह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं बीजेपी ने सीएम बघेल को टारगेट करते हुए कहा कि बघेल पहले कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की डेडलाइन देते थे, लेकिन अब उन्हें हेडलाइन की ज्यादा चिंता होती है।

'शाह का बयान सांप्रदायिक हिंसा भड़काना है'

 शुक्ला ने कहा कि बीरनपुर में हुए हत्या के मामले में शाह के भाषण का यह अंश 'भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण के लिए, वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को मॉब लिंचिंग करवाकर मार दिया। बीजेपी ने तय किया है कि हम भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे और इसके प्रतीक के रूप में उनके पिता ईश्वर साहू को चुनाव मैदान में उतारा है।' अमित शाह का यह बयान ना केवल आपत्तिजनक है बल्कि इसका एकमात्र उद्देश्य शांत प्रदेश छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक हिंसा भड़काना है।

'शाह का बयान आचार संहिता का उल्लंघन'

उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता लगातार योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र पूर्वक बिरनपुर की घटना पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं। जिस मामले में विवेचना पूरी हो चुकी है, न्यायालय में चालान प्रस्तुत हो चुका है, निचली अदालत का फैसला भी आ गया है। उस पर ऐसा भड़काऊ बयान देना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। राज्य निर्वाचन आयोग को दिए पत्र में शुक्ला ने शाह और अरुण साव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनके साथ प्रतिनिधि मंडल में धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, सुरेन्द्र वर्मा, अजय साहू, नितिन भंसाली, मणी वैष्णव, सुजीत घिदौड़े शामिल थे।

'भाजपाईयों को काटने की बात हेट स्‍पीच नहीं '

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कांग्रेस द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत पर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा, शाह का कथन हेट स्पीच की श्रेणी में आता है तो कांग्रेस विधायक इंद्र शाह मंडावी की मौजूदगी में खुलेआम सरजू टेकाम द्वारा बीजेपी के लोगों को काट डालने की धमकी क्या हेट स्पीच नहीं है? उन्होंने कहा टेकाम पर कोई एफआईआर नहीं हुई।

विधानसभा चुनाव मध्यप्रदेश न्यूज Raipur News बीजेपी ने किया पलटवार Assembly Elections कांग्रेस ने अमित शाह की शिकाय आयोग से की Madhya Pradesh News BJP retaliated Congress complained about Amit Shah to the Commission रायपुर समाचार