कांग्रेस के 100 उम्मीदवारों की सूची तैयार, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बोले- सत्र के कारण सूची रुक गई थी, जल्द जारी होगी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
कांग्रेस के 100 उम्मीदवारों की सूची तैयार, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बोले- सत्र के कारण सूची रुक गई थी, जल्द जारी होगी

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सौ से ज्यादा उम्मीदवारों का सूची तैयार है। इस विशेष सत्र के दौरान ही इसकी सूची सामने आने का है। द सूत्र से चर्चा में वर्मा ने सूची में देरी का कारण बीजेपी की केंद्र सरकार को बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भ्रांति फैलाई की महिला आरक्षण बिल आ रहा है, वन नेशन वन इलेक्शन बिल आ रहा है। कांग्रेस इसलिए रुक गई कि यदि महिला आरक्षण बिल आता है तो फिर हमे सूची में महिला उम्मीदवारों की संख्या बढ़ाना होगा। लेकिन जब सत्र की जानकारी आई तो पता चला कि कोई ऐसा बिल ही नहीं है। इसलिए हम जल्द सूची जारी कर देंगे।

वर्मा बोले अब इंदौर में आया कांग्रेस का पुराना दौर

वर्मा ने कहा कि एक समय था जब इंदौर में उजागर सिंह चड्‌ढा, महेश जोशी, अशोक शुक्ला, पंडिता कृपाशंकर शुक्ला, मदन अग्निहोत्री की तूती बोलती थी और कांग्रेस कभी नहीं हारती थी। आज फिर वही दौर लौटा है उजागर सिंह के बेटे सुरजीत सिंह शहर कांग्रेस अध्यक्ष है तो मदन दादा अग्निहोत्री के बेटे गोलू विशाल अग्निहोत्री कार्यवाहक अध्यक्ष बने हैं। कांग्रेस अब इंदौर में नहीं हारेगी।

ये खबर भी पढ़िए..

मध्यप्रदेश में 11 हजार 400 किलोमीटर में कांग्रेस दिखाएगी जन आक्रोश, जानिए दिग्विजय सिंह की क्या होगी भूमिका ?

प्रशासन को बीजेपी ने हथियार बनाया हुआ है

वर्मा ने कहा कि अधिकारियों ने जीतू पटवारी की रैली रोकी, लेकिन कहां-कहां लोगों को रोकेगे, इंदौर, भोपाल, पूरे प्रदेश में लाखों युवा, लोग स़ड़क पर उतरे हुए हैं। आज अधिकारी बीजेपी के लिए हथियार बन कर काम कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए..

इंदौर में पद संभालते हुए गोलू का निकला दर्द, क्या हुआ मुझसे दो बार विधानसभा का टिकट ले लिया, वहीं कार्यक्रम से दोनों विधायक रहे गायब

नेशनल चैनल महंगाई नहीं दिखा रहे, केवल धर्म चला रहे

इंडिया गठबंधन द्वारा 14 न्यूज ऐंकर पर बायकाट करने पर उन्होंने कहा कि वह भी एनडीटीवी को बैन कर चुके हैं, वह रविश कुमार जी गोदी मीडिया कहते है तो क्या गलत है। आज नेशनल चैनल पर महंगाई पर चर्चा नहीं होती, केवल हिंदू-मुस्लिम, धर्म ही चलता है। बीजेपी अपने एजेंडे न्यूज चैनल के माध्यम से चला रही है।

Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Assembly Elections विधानसभा चुनाव Sajjan Singh Verma सज्जन सिंह वर्मा Congress Candidates List कांग्रेस उम्मीदवारों सूची