मनीष गोधा@ JAIPUR
श्राद्ध पक्ष खत्म होने को हैं और इसके साथ ही कांग्रेस ने भी राजस्थान में अपने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। आज शाम पांच बजे जयपुर स्थित कांग्रेस के वॉर रूम में पार्टी की इलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में प्रत्याशी चयन के लिए पार्टी के आला कमान को अधिकृत किए जाने का प्रस्ताव पारित किए जाने की उम्मीद है।
जयपुर और दिल्ली में बैठकों का दौर जारी
राजस्थान में कांग्रेस ने सितंबर के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों की सूची जारी करने के दावे किए थे। लेकिन, अभी तक एक भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हो पाई है। इस मामले में प्रतिपक्ष में बैठी बीजेपी, कांग्रेस से आगे है। जिसने अपने 41 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस के प्रत्याशियों के चयन में हो रही देरी के बाद पिछले दिनों यह किया गया था कि अब प्रत्याशियों की सूची श्राद्ध पक्ष के बाद ही जारी की जाएगी। इस दौरान प्रत्याशियों के चयन के लिए जयपुर और दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। सांसद गौरव गोगोई के अध्यक्षता में बनी कांग्रेस की राजस्थान की स्क्रीनिंग कमेटी के पास सीटों के पैनल पहुंच गए हैं और इन पर मंथन का दौर जारी है।
ये खबर भी पढ़ें...
16 अक्टूबर राजस्थान आएंगे खड़गे
अब इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है क्योंकि, श्राद्ध पक्ष 15 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा। इस बीच 16 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान आएंगे और बारां जिले में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर निकाल जा रही पार्टी की यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस बीच में पार्टी बैठकों की औपचारिकता पूरी करेगी। इसी के तहत आज शाम को पांच बजे जयपुर में पार्टी की इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी।
टिकट वितरण प्रक्रिया का अंतिम चरण
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित सभी मेंबर शामिल होंगे। इस बैठक को कांग्रेस की टिकट वितरण प्रक्रिया का राजस्थान में अंतिम चरण माना जा रहा है क्योंकि, शुक्रवार को होने वाली प्रदेश इलेक्शन कमेटी अपनी तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर एक लाइन का प्रस्ताव लाएगी। जिसमें, टिकट वितरण को लेकर सारे अधिकार राजस्थान कांग्रेस अपने हाईकमान पर छोड़ देगी। शुक्रवार को होने वाली प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद शनिवार को राजस्थान की स्क्रीनिंग कमेटी की भी बैठक होगी।
ये खबर भी पढ़ें...
पहली सूची में 70 से 80 नाम हो सकते हैं
इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी कांग्रेस पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के साथ 18 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में तीन-तीन नाम के पैनल रखेगी। सेंट्रल इलेक्शन कमेटी में चर्चा के बाद ही पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होगी। इस बारे में दो दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी संकेत दे दिए थे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की पहली सूची में 70 से 80 नाम हो सकते हैं। इनमें ज्यादातर नाम ऐसे होंगे जिनके टिकट को लेकर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है, जैसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आदि। शेष नामों की सूची पार्टी बाद में ही जारी करेगी।