नामांकन पत्रों की जांच में राजस्थान के 240 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज, अब नाम वापसी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
नामांकन पत्रों की जांच में राजस्थान के 240 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज, अब नाम वापसी

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान के विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर 240 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं। ऐसे में अब चुनाव मैदान में प्रत्याशियों की संख्या 2605 से घटकर 2365 रह गई है। इसी के साथ अब नाम वापसी का सिलसिला भी शुरू होगा। कल यानी गुरुवार 9 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

240 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज

राजस्थान के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सोमवार 6 नवंबर को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। इसके बाद मंगलवार 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की गई। प्रदेश में 2605 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से 240 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गए हैं यानी यह चुनाव मैदान से बाहर हो गए हैं।

यहां सबसे अधिक नामांकन पत्र खारिज

सबसे ज्यादा नामांकन पत्र जयपुर शहर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से खारिज हुए हैं। यहां 31 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, लेकिन अब 22 रह गए हैं। वहीं प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्र में से 77 ऐसे हैं, जहां एक भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज नहीं हुआ। नामांकन पत्र खारिज होने वालों में कोई बड़ा नाम अभी तक सामने नहीं आया है।

अब नाम वापसी पर नजर

नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब आज से नाम वापसी का सिलसिला शुरू होगा। नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी यदि चुनाव नहीं लड़ना चाहते तो कल यानी 9 नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही मुख्य तौर पर मुकाबला दिख रहा है, ऐसे में दोनों ही दलों के नेता अलग-अलग सीटों पर बागियों को मनाने में जुटे हुए हैं। दोनों दल 50 से ज्यादा सीटों पर बगावत झेल रही है। इन्हें मनाने के लिए दोनों ही दलों के बड़े नेता जी जान से जुटे हुए हैं। कांग्रेस में खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्रीय नेता मुकुल वासनिक और प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा यह काम देख रहे हैं। वहीं बीजेपी में मुख्य तौर पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नारायण पंचारिया इस काम में जुटे हुए हैं।

Rajasthan News राजस्थान न्यूज Rajasthan Assembly Elections 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 scrutiny of nomination papers in Rajasthan elections nominations of 240 candidates rejected राजस्थान चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच 240 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज