संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय को नया नाम मिला है,- हार्दिक पांड्या का। किसी और ने नहीं बल्कि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिया है। रविवार शाम को उनके चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के लिए वह इंदौर आए थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज सिंह धोनी हैं तो विजयवर्गीय हार्दिक पांड्या है...आलराउंडर। उनकी विश्वनीयता पर कोई मां का लाल सवाल खड़ा नहीं कर सकता। राहुल गांधी को लेकर कहा कि उनकी ना लॉन्चिंग हो रही ना लैंडिंग।
सौभाग्यशाली आप लोग तो आपके विजयवर्गीय मिले
राजनाथ सिंह ने कहा कि सौभाग्यशाली हैं आप कि ऐसा व्यक्ति आपको मिला है। आप उनकी जीत पर मुहर लगा दीजिए। जब पार्टी को पश्चिम बंगाल में चुनौती थी, तब पार्टी की नजर किसी पर टिकी तो वह आपके विजयवर्गीय पर। उन्होंने वह करके दिखा दिया बंगाल में। इस बार आप लोग वादा कीजिए इंदौर की सभी सीट पर कमल खिलेगा। संकल्प लीजिए। यदि आप वादा करते हैं तो मैं विजयवर्गीय को अभी जीत की शुभकामनाएं दे देता हूं। सभी को जितना है, रमेश मेंदोला तो जीत के रिकार्ड बनाते हैं। उषा ठाकुर भी है और भी हमारे सभी प्रत्याशी हैं। यदि सभी नौ सीटें जिताते हैं तो मैं खुद आपके आभार के लिए इंदौर आऊंगा।
विजयवर्गीय बोले- पिता मिल में मजदूर थे
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मेरे पिता राजकुमार मिल में मजदूर थे। बचपन में शाखा जाते थे। 1983 में विभाग प्रचारक आए और कहा चुनाव लड़ना है। मुझे टिकट दिया। लग रहा था पार्षद का चुनाव तो हरना ही है, ये सोच कर चुनाव लड़ा। उस चुनाव में गलती से जीत गया। वहीं से यात्रा प्रारंभ हुई। मैं कहीं भी चुनाव जीतने नहीं जाता मैं कार्यकर्ताओं मतदाताओं का दिल जीतने जाता हूं। मैंने पार्टी से कहा राजनाथ सिंह जी मेरे कार्यालय का उद्घाटन करें। पार्टी ने चिट्ठी भेजी वह मान गए।
विजयवर्गीय ने बताया- 4700 करोड़ से कैसे नंबर वन बनेगी विधानसभा एक
इससे पहले उन्होंने रविवार को प्रबुद्ध जन सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र को लेकर अपना विजन रखा। उन्होंने कहा 4700 करोड़ रुपए की योजना से विधानसभा क्षेत्र एक को नंबर वन बनाया जा सकता है। इसमें से 76% लगभग 3197 करोड़ रुपए भारत सरकार, 564 करोड़ रुपए मध्य प्रदेश सरकार, 339 करोड़ रुपए नगर निगम और 600 करोड़ रुपए आईडीए, मंडी बोर्ड और पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन से लाकर क्षेत्र का विकास करने की योजना बनाई गई है।
ये हैं क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं-
- क्षेत्र क्रमांक 1 में कुल 17 वार्ड है। यहां की अनुमानित जनसंख्या 5.80 लाख है। यहां लगभग 1.20 लाख परिवार निवासरत हैं। क्षेत्र की मुख्य समस्याओं में यातायात संबंधित समस्याएं जिनमें मुख्य सड़कों के जाल में कमी, यातायात संकुचन, संकरी सड़कें और पार्किंग की कमी है।
- पर्यावरण एवं प्रदूषण संबंधित समस्याओं में बगीचे, मैदान एवं खुले स्थानों की कमी शामिल हैं। क्षेत्र में मात्र 6% खुले स्थान मौजूद हैं। नदी नालों में प्रदूषण की भी क्षेत्र में समस्या है। क्षेत्र का 25% से ज्यादा हिस्सा जिसमें लगभग 85% परिवार निवासरत हैं, वह अवैध बसाहट की श्रेणी में आते हैं।
- 116 अवैध कॉलोनिया और 62 से ज्यादा झुग्गी बस्तियां विधानसभा क्षेत्र में हैं। क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं एवं अधोसंरचना की भी कमी है, जिसमें प्रमुख हैं अपर्याप्त जल आपूर्ति, अधूरा सीवरेज तंत्र, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु आवश्यक सुविधाओं की कमी, क्षेत्र में खेल एवं मनोरंजन सुविधाओं की भी कमी है।
यातायात समस्या का समाधान
- क्षेत्र क्रमांक एक में सड़कों की कुल लंबाई 485 किलोमीटर है, जिसमें मास्टर प्लान की सड़कों की कुल लंबाई 45 किलोमीटर से अधिक है। यहां लगभग 105 लेन किलोमीटर सड़कों के विकास का प्रस्ताव बनाया गया है। कुल 24 चौराहों पर विकास कार्य प्रस्तावित है।
- मल्हारगंज और जिंसी में बस स्टैंड के सामने बहुमंजिला पार्किग बनाने की योजना बनाई है। मरीमाता चौराहे पर 700 मीटर और बड़ा गणपति चौराहा पर 600 मीटर का फ्लाई ओवर बनाने की योजना बनाई गई है।
- गांधीनगर चौराहे से एयरपोर्ट कॉलोनी नगर होते हुए बड़ा गणपति चौराहे तक 6 किलोमीटर की आदर्श सड़क बनाने का भी प्रस्ताव है।
- इंदौर मेट्रो के प्रथम चरण में 6 किलोमीटर का भाग विधानसभा एक में प्रस्तावित है। एआईसीटीएसएल द्वारा संचालित सिटी बसों के लगभग 25 किलोमीटर रूट विधानसभा एक क्षेत्र से गुजरते हैं, वर्तमान में लगभग 60 सिटी बस स्टॉप यहां मौजूद हैं।
- एयरपोर्ट विस्तारीकरण के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या में विस्तार, रनवे एक्सटेंशन, टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तारीकरण, अंतरराष्ट्रीय कार्गो 5000 टन क्षमता का गोदाम निर्माण एवं विस्तार प्रस्तावित है।
पर्यावरण और प्रदूषण
क्षेत्र में पर्यावरण की बेहतरी के लिए पार्क एवं खुले स्थान का विकास, सिटी एवं रीजनल पार्क का प्रस्ताव, अन्य छोटे पार्क एवं गार्डन में विकास कार्य, खेल के मैदान का प्रस्ताव, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, नाला चैनलाइजेशन और रामसर स्कीम के अंतर्गत सिरपुर तालाब का जीर्णोद्धार शामिल है।
अवैध एवं स्लम बस्तियों का उन्नयन
विधानसभा क्षेत्र एक में 62 स्लम बस्तियां है। इनमें पानी और सीवर कनेक्शन जैसी आधारभूत संरचनाओं की सुविधा, ड्रेनेज और स्ट्रीट लाइट की सुविधाओं से युक्त कंक्रीट सड़के और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1000 किफायती आवास इकाइयां बनाने का प्रस्ताव है। क्षेत्र की 116 में से 29 कॉलोनी का नियमितीकरण किया जा चुका है, बची हुई 87 कॉलोनी का भी नियमितीकरण करने की योजना है।
मूलभूत सुविधाएं और अधोसंरचना
क्षेत्र के हर घर में नर्मदा का जल पहुंचाने के लिए टंकियों का निर्माण और वितरण नेटवर्क को मजबूत करने की योजना है। लक्ष्मीबाई नगर मंडी का विकास कार्य, किला मैदान रोड पर ढाई हेक्टेयर का स्टेडियम के विकास कार्य का प्रस्ताव, लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का विकास कार्य लगभग 21 हेक्टेयर में, मल्टी स्टोरी इंडस्ट्रियल पार्क, औद्योगिक क्षेत्र में अधोसंरचना विकास कार्य आदि का प्रस्ताव है। जिससे नए रोजगारों का सृजन होगा और बेरोजगारी की समस्या का भी निदान होना शुरू होगा।
सामाजिक अधोसंरचना
इसके तहत शासकीय कन्या विद्यालय किला मैदान का सीएम राइज स्कूल योजना के अंतर्गत उन्नयन, न्यू जीडीसी कॉलेज का उन्नयन, नए शासकीय बॉयज कॉलेज के निर्माण का प्रस्ताव, छात्र-छात्राओं के लिए ई लायब्रेरी की सुविधा, क्षेत्र में डे केयर सेंटर का निर्माण, बाणगंगा हॉस्पिटल का मेडिकल कॉलेज के रूप में विकास कार्य, किला मैदान रोड पर 500 सीटों की बैठक क्षमता वाला ऑडिटोरियम का प्रस्ताव, मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान का विकास कार्य, बहु सुविधा युक्त खेल परिसर, कौशल विकास केंद्र, जिंसी हाट एवं बस स्टैंड का विकास कार्य, कम्युनिटी हॉल्स का निर्माण, रिडेंसिफिकेशन स्कीम अंतर्गत विकास कार्य, बाणेश्वर कुंड का बाणेश्वर लोक के रूप में विकास कार्य, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थान का विकास कार्य, गौशालाओं का विकास कार्य, और सुरक्षा हेतु विभिन्न योजनाएं बनाई गई है।