रेणुका सिंह ने कहा- सोनिया गांधी को धक्का मारकर इटली भेजें, कांग्रेस बोली—बीजेपी प्रत्याशी ने किया हिंदू विवाह पद्धति का अपमान

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रेणुका सिंह ने कहा- सोनिया गांधी को धक्का मारकर इटली भेजें, कांग्रेस बोली—बीजेपी प्रत्याशी ने किया हिंदू विवाह पद्धति का अपमान

RAIPUR. भरतपुर सोनहट से बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को प्रत्याशी बनाया है। इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा छिड़ गया है। इसी सवाल के जवाब में रेणुका सिंह ने कहा सोनिया गांधी को धक्का मारकर इटली भेजें। फिर कांग्रेसी मुझ पर सवाल उठाएं। इस बयान पर पीसीसी संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा BJP कार्यकर्ता रेणुका सिंह का विरोध कर रहे हैं। जिससे वे बौखलाई हुई हैं। रेणुका सिंह ने सनातन परम्परा और हिंदू विवाह पद्धति का अपमान किया है। रेणुका सिंह अपने बयान पर माफी मांगे।

दरअसल, केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने भरतपुर-सोनहत क्षेत्र में कहा कि पहले सोनिया गांधी को धक्के मारकर इटली भेजें, उसके बाद मुझसे सवाल करें। उन्हें कांग्रेसियों द्वारा बाहरी बताए जाने को लेकर किए गए सवाल पर विवादित बयान दे दिया।

रेणुका सिंह ने गिनाए क्षेत्रीय होने के संबंध

केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा अविभाजित कोरिया मेरा मायका है। भरतपुर में मेरे पिता ने नौकरी की। प्रभारी मंत्री के रूप में मैंने काम किया। समाज कल्याण मंत्री के रूप में उपलब्धियां हैं, केंद्रीय राज्यमंत्री के रूप में कई काम किया।

रेणुका ने ससुराल क्षेत्र में विधायक, सांसद और मंत्री के सफर पूरा किया

उन्होंने कहा कि वे ससुराल क्षेत्र में विधायक, सांसद और मंत्री के सफर को पूरा किया। मुझे विश्वास है कि मायका भरतपुर क्षेत्र का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरो ने गरीबी रेखा राशन कार्ड रखने के आरोप के बाद खुद से टिकट कैंसिल करा दिया। इस पर रेणुका सिंह ने कहा कि उनकी चोरी पकड़ी गई तो उन्होंने अपने परिवार का कार्ड कैंसिल कराया, यह उनकी सबसे बड़ी हार है। 17 नवंबर को जनता इसका जवाब देगी।

रेणुका ने यह भी कहा

भरतपुर-सोनहत क्षेत्र से सीएम चुनने को लेकर रेणुका सिंह ने कहा कि बीजेपी का आम कार्यकर्ता भी जानता है कि बीजेपी में छोटे कार्यकर्ता को विधायक, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का पद मिल सकता है।आदिवासी समाज की एक सदस्य द्रौपदी मुर्मू आज देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान हैं। यह कार्यकर्ताओं की सोंच और शुभकामनाएं हैं। पार्टी ने मुझे विधायक का चुनाव लड़ने भेजा है।

सोनिया गांधी रेणुका सिंह के विवादित बोल केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह Renuka Singh's controversial words Union Minister of State Renuka Singh विधानसभा चुनाव Assembly Elections छत्तीसगढ़ न्यूज sonia gandhi Chhattisgarh News