JAIPUR. राजस्थान में सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलती दिख रही कांग्रेस में आज एक भगवा एंट्री भी हो गई। शहीद हेमू कालानी के परिवार से संबंध रखने वाली मां अनादि सरस्वती ने गुरुवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर मां अनादि सरस्वती ने कहा कि कांग्रेस में धर्म के नाम पर पाखंड नहीं होता है। अच्छे काम अपने आप बोलेंगे और दावा है कि कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
कांग्रेस को थी मजबूत प्रत्याशी की तलाश
अनादि सरस्वती का मूल नाम ममता कालानी है और ये मूल रूप से सिंधी समाज से आती हैं। वे राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए हेमू कालानी की पोती है। माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी मां अनादि सरस्वती को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है। सीट पर पिछले लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है और वासुदेव देवनानी यहां से लगातार चार बार से चुनाव जीत रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस को यहां से एक मजबूत प्रत्याशी की तलाश काफी समय से थी।
कहने से कोई गौ-भक्त नहीं होता-मां अनादि सरस्वति
सोशल मीडिया पर मां आनंदी सरस्वति के नाम से इनकी प्रोफाइल है। बता दें कि इस अकाउंट को लगभग 51 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्होनें कहा कि आज जीवन का बहुत बड़ा क्रांतिकारी दिन है। कुछ लोग है सिर्फ कहते है लेकिन हम कहते भी है और करते भी है। हम सारे विश्व को अपना परिवार मानते है। हमें मंच नहीं चाहिए। हम काम करना चाहते हैं। जिन्होंने बड़े दावे किए उन्होंने काम नहीं किया। कहने से कोई गौ-भक्त नहीं होता उसके लिए काम करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में पाखंड नहीं होता। हमारे हाथ में कर्म है और हम सभी का सम्मान करने वाले लोग हैं।
धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले अधिक समय तक नहीं टिकेंगे
वहीं सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि शहीद हेमू कलानी के परिवार से संबंध रखने वाली मां अनादि सरस्वती ने आज हमारे पार्टी की सदस्यता ली है। मैं समझता हूं कि यह बड़ा निर्णय है। जहां तक हिंदुत्व का सवाल है, तो गौमाता के लिए जितना काम हमारी सरकार ने किया है उतना बीजेपी ने कभी नहीं किया है। हमने ही गोपालन का विभाग बनाया और 3000 करोड़ रुपए खर्च किए। जो लोग धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं वह अधिक समय तक चलने वाली नहीं है। राजस्थान की सरकार सबको साथ लेकर चल रही है। और वह दावा करती हैं कि जो योजनाएं हम लेकर आए हैं वह पूरे देश में कहीं नहीं है।