संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा 2021 की मेंस का रिजल्ट मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने शनिवार, 25 नवंबर शाम को जारी कर दिया है। द सूत्र ने बीते रविवार 19 नवंबर को ही बता दिया था कि रिजल्ट जारी करने के लिए पीएससी को चुनाव आयोग से मंजूरी मिल गई है और यह सात दिन के भीतर जारी हो जाएंगे। द सूत्र की सूचना फिर सही साबित हुई और आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिया। इसके इंटरव्यू मार्च 2024 में पहले से ही प्रस्तावित है।
कुल 1046 उम्मीदवार हुए सफल घोषित
आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिए भी 87-13 फीसदी के फार्मूले के तहत रिजल्ट घोषित किया गया है। इसमें कुल 1046 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है। इसमें कुल 290 पदों में से 87 फीसदी पदों के लिए मूल रिजल्ट में 794 उम्मीदवारों को रखा गया है, वहीं 13 फीसदी पदों के लिए प्रोवीजनल रिजल्ट में कुल 252 को सफल घोषित किया गया है।
जुलाई में हुई थी मेंस, अब मार्च 2024 में इंटरव्यू
आयोग ने इसके लिए प्री 19 जून 2022 में ली थी और बाद में 17 से 22 जुलाई 2023 में मेंस आयोजित हुई थी। इसके बाद यह रिजल्ट जारी किया गया है, अब मार्च 2024 में आयोग इंटरव्यू कराने जा रहा है, जिसका संभावित शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है।
स्टेट इंजीनियरिंग 2022 का भी रिजल्ट जारी
इसी के साथ आयोग ने स्टेट इंजीनियरिंग परीक्षा 2022 का भी रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके भी इंटरव्यू मार्च 2024 के लिए भी आयोग ने संभावित रूप से शेड्यूल्ड किए हुए हैं।