RAIPUR. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के बाद जो माहौल दिखाई दे रहा है, उससे कांग्रेस घबराई हुई है। सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने मीडिया से चर्चा में कहा कि ये छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पांचवा चुनाव है। सभी पांचों चुनाव में यहां काम करने का अवसर मिला। इससे पहले रायगढ़ में चुनाव अभियान में काम किया था और अब रायपुर आया हूं। प्रथम चरण की वोटिंग के बाद एक ऐसी राजनीतिक समझ बन रही है जिससे कांग्रेस में घबराहट शुरू हो गई है। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान- भूपेश बघेल ही CM बनेंगे, पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये कंफ्यूजन की पार्टी है, इनके यहां भाई की अलग पसंद है, बहन की अलग पसंद है, खड़गे जी खुद कंफ्यूजन में हैं। पहले बयान देने के बाद हाई कमान से फोन आ गया होगा, इसलिए उन्होंने अपना बयान बदल दिया होगा।
बता दें, सरगुजा में बीते दिनों खड़गे ने चुनावी सभा में कहा था कि फिर से सीएम भूपेश बघेल ही सीएम बनेंगे, जिसके बाद फिर उन्होंने अपना बयान पलट दिया था।
कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया, ऑनलाइन मिल रही
उन्होंने कहा कि बीजेपी में महिला वर्ग पर सबसे अधिक फोकस है। बीजेपी की जिम्मेदारी महिला आधारित रचना रही है। अब छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के तहत 12 हजार रुपए बहनों के बैंक खाते में पहुंचेगा। हमने 42 हजार करोड़ रुपए महिलाओं के बैंक खाते में पहुंचाए हैं। गरीबों के नाम का घर उन्हें जल्द दिया जाएगा। जो लाभार्थी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विश्वसनीयता नहीं बची है। कांग्रेस के वादों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि शराबबंदी करेंगे पर आज शराब ऑनलाइन मिल रही है। महिला उत्पीड़न के मामलों में छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा है। एक लाख महिलाओं के लापता होने की सूचना है।
कांग्रेस ने नहीं किए वादे पूरे-प्रधान
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इन्होंने वृद्धा पेंशन को 1500 रुपए करने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं किया है। महिला समूह के कर्ज माफी की बात कही वह भी नहीं किया । भ्रष्टाचार कांग्रेस का प्रमुख एजेंडा है। चुनाव अभियान में लोगों का आक्रोश देखकर कांग्रेस डरी हुई है। ये आनन-फानन में घोषणाएं कर रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़िया भाषा को रमन सरकार ने राज्य भाषा की उपाधि दी थी। मोदी जी की राष्ट्रीय शिक्षा नीति यहां के नए पीढ़ी के लिए मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पांच चुनाव में से तीन चुनाव में सबके आशीर्वाद से सरकार बनाई थी। वैसे ही बड़ी मतों की इस बार भी छत्तीसगढ़ में BJP की सरकार बीजेपी की बनेगी ।