छत्तीसगढ़ में वायरल सूची पर बवाल जारी, अब अकलतरा, जैजेपुर और बसना के कार्यकर्ता पहुंचे बीजेपी कार्यालय, हाईकमान को दी ये चेतावनी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
 छत्तीसगढ़ में वायरल सूची पर बवाल जारी, अब अकलतरा, जैजेपुर और बसना के कार्यकर्ता पहुंचे बीजेपी कार्यालय, हाईकमान को दी ये चेतावनी

RAIPUR. बीजेपी की दूसरी सूची वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ में बवाल मचा हुआ है। इस फर्जी सूची में आए कई नामों का बीजेपी कार्यकर्ता खुलकर विरोध कर रहे हैं। धरसीवां, आरंग के बाद अब अकलतरा, बसना और जैजैपुर विधानसभा में भी विरोध के सुर उठने लगे हैं। इन क्षेत्रों के बीजेपी कार्यकर्ता आज यानी 7 अक्टूबर को रायपुर के प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे और इन इलाकों में प्रत्याशियों को बदलने की मांग की।

संगठन महामंत्री साय का काफिला रोका, ज्ञापन सौंपा

रायपुर पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अकलतरा से विधायक सौरभ सिंह, जैजैपुर से कृष्णकांत चंद्रा और बसना से संपंत अग्रवाल को टिकट देने का विरोध कर रहे हैं। अपनी मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने संगठन महामंत्री पवन साय का काफिला रोका, उनसे मुलाकात कर उन्हें प्रतिवेदन सौंपा। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने बदलना होगा बदलना होगा।के नारे लगा रहे थे। जानकारी के अनुसार जैजैपुर विधानसभा से कृष्णकांत चंद्रा का नाम हटाने की मांग की जा रही है। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि कृष्णकांत चंद्रा चंद्रपुर के निवासी हैं। 2 बार से चंद्रपुर से हारे हैं। उनके स्थान पर गगन जयपुरिया और निर्मल सिन्हा को टिकट देने की मांग की जा रही है।

संपत अग्रवाल, सौरभ सिंह के टिकट का विरोध

विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने संगठन महामंत्री ने मिलकर संपत अग्रवाल को टिकट ना देने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि संपत अग्रवाल बीजेपी से निष्कासित थे और पिछले विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं। संपत के अलावा पार्टी किसी को भी टिकट बसना से दे दें। वहीं, अकलतरा के मौजूदा विधायक सौरभ सिंह को दोबारा टिकट ना देने की मांग की जा रही है। अलकतरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि सौरभ सिंह को टिकट मिली तो बीजेपी का एक भी कार्यकर्ता वहां काम नहीं करेगा।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Assembly Elections विधानसभा चुनाव BJP's second viral list workers reach BJP office demand to change BJP candidates बीजेपी की दूसरी वायरल सूची कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पहुंचे बीजेपी प्रत्याशियों को बदलने की मांग