वीडी ने कहा- हमने महिलाओं को लेकर सामाजिक परिवर्तन किया, सुरजेवाला बोले- MP में बेटी होना अभिशाप, रागिनी का आरोप- महिलाएं डरी हुईं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
वीडी ने कहा- हमने महिलाओं को लेकर सामाजिक परिवर्तन किया, सुरजेवाला बोले- MP में बेटी होना अभिशाप, रागिनी का आरोप- महिलाएं डरी हुईं

अरुण तिवारी, BHOPAL. प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं, नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है। इन दिनों सियासत की धुरी महिलाओं के आस-पास घूम रही है। प्रदेश में आधी आबादी की भूमिका राजनीति में बेहद अहम हो गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि महिलाओं के मामले में बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार ने सामाजिक परिवर्तन किया है। महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के कारण प्रदेश में लिंगानुपात बेहतर हुआ है। जबकि कांग्रेस के नेता का महिलाओं के प्रति सोच क्या है ये उनकी भाषा से समझ में आता है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में बेटी होना अब अभिशाप हो गया है। वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक बोलीं कि सीएम शिवराज के शासनकाल में महिलाएं यहां डर के साये में जी रही हैं। 

राहुल गांधी से वीडी के सवाल

30 सितंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्यप्रदेश आ रहे हैं। वीडी शर्मा ने राहुल गांधी से कुछ सवाल पूछे हैं। वीडी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राहुल गांधी जब 2018 में आए तब उन्होंने कहा था कि दस दिन में किसानों का कर्जा माफ नहीं होगा तो सीएम बदल देंगे। किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ तो सीएम क्यों नहीं बदला। कमलनाथ सरकार ने दो लाख पीएम आवास लौटाकर गरीबों के साथ अन्याय क्यों किया। कांग्रेस के नेता महिलाओं के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं तो उन पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं होती। इंडी गठबंधन के नेता जब सनातन के खिलाफ बोलते हैं तो उनकी जुबान क्यों नहीं खुलती।

ये खबर भी पढ़िए..

धार के कुक्षी में गणेश विसर्जन के दौरान कुछ लोगों ने किया पथराव

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर हमला किया। उन्होंने कटनी में एक नाले में मिली आदिवासी युवती की लाश पर सीएम पर सवाल उठाए हैं। रागिनी ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं डर के साये में जी रही हैं। उज्जैन और फिर कटनी की घटना से ये साफ जाहिर है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मध्यप्रदेश में बेटी होना अभिषाप हो गया है।

ये खबर भी पढ़िए..

उज्जैन में महाकाल महालोक के दूसरे फेस का लोकार्पण 8 अक्टूबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे

सिंधिया परिवार अजीबोगरीब

रागिनी ने कहा कि इन दिनों सिंधिया परिवार के साथ कुछ अजीबोगरीब चीजें हो रही हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव लड़ाया जा रहा है। यशोधरा चुनाव नहीं लड़ना चाहतीं। वसुंधरा हाथ जोड़े खड़ी रहती हैं, लेकिन मोदी-शाह उनकी तरफ देखते तक नहीं। वहीं वीडी शर्मा ने कहा कि यशोधरा राजे सिंधिया ने संगठन को पहले बता दिया था कि वे स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ना चाहतीं। उनको चार बार कोविड हुआ जिससे वे पर्याप्त रूप से अपने क्षेत्र में भी नहीं जा पाईं।



Political News Assembly Elections विधानसभा चुनाव राजनीतिक न्यूज Randeep Surjewala रणदीप सुरजेवाला MP BJP President VD Sharma मप्र बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा Ragni Nayak रागनी नायक