BHOPAL. आपको भी यदि इंदौर, रतलाम, उज्जैन और भोपाल से अयोध्या के रामलला के दर्शन को जाना है तो आस्था स्पेशल एक्सप्रेस से यात्रा कर सकते हैं। इंदौर से सीधे अयोध्या के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 4 फरवरी से कर रहा है। यह ट्रेन रतलाम होकर अयोध्या जाएगी।
संत हिरदाराम नगर भी आएगी ट्रेन
स्पेशल एक्सप्रेस इंदौर से रविवार रात्रि 7.20 बजे ट्रेन चलेगी। 9.20 बजे रतलाम से होते हुए संत हिरदाराम नगर (भोपाल) दूसरे दिन सुबह 3.05 बजे पहुंचकर रात्रि 17.30 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में 6 फरवरी को अयोध्या से रात्रि 9.30 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 5.55 बजे रतलाम होकर रात्रि 8.10 बजे इंदौर पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन इंदौर से 10, 17, 24 फरवरी और अयोध्या से 6, 12, 19 व 26 फरवरी को चलेगी।
यह रहेगा शेड्यूल
आस्था स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर से रात्रि 19.20 बजे चलकर फतेहाबाद 19.54 बजे, रतलाम 21.20 बजे, नागदा 22.20 बजे, उज्जैन 23.25 बजे, संत हिरदाराम नगर सुबह 3.05 बजे, बीना 5.58 बजे पहुंचकर रात्रि 17.30 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन अयोध्या से 6 फरवरी को रात्रि 21.30 बजे रवाना होगी। 7 फरवरी की सुबह बीना 9.28 बजे, संतहिरदाराम नगर दोपहर 12.50 बजे, उज्जैन 16.10 बजे, नागदा 17.17 बजे, रतलाम 17.55 बजे, फतेहाबाद 19.25 बजे आकर इंदौर रात्रि 20.10 बजे पहुंचेगी।
पूरी यात्रा में 1117 किमी की दूरी तय करेगी ट्रेन
इंदौर से अयोध्या के लिए यह ट्रेन 1117.21 किमी दूरी तय करेगी। इस दूरी को तय करने में आस्था स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को 22.10 घंटे लगेंगे।