JAIPUR. राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा शुक्रवार, 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। साथ ही दोनों उपमुख्यमंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए बुधवार को प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में बैठक हुई। इसमें मनोनीत सीएम भजनलाल के अलावा पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को सुबह 11:15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा।
बीजेपी शासित प्रदेशों के सीएम को भी न्योता
समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के लिए बीजेपी शासित प्रदेशों के सीएम और डिप्टी सीएम को न्योता भेजा जा रहा है।
उधर, सोशल मीडिया पर अशोक गहलोत ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री मनोनित होने की बधाई दी तो भजनलाल शर्मा ने भी उनका आभार जताया।
नए सीएम का परिवार गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया गया
बुधवार सुबह नए सीएम भजनलाल को परिवार सहित जयपुर में चंबल पावर के गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया गया। अब नई सरकार के स्वरूप पर चर्चाएं चल रही हैं। वहीं, मंत्री बनने के लिए विधायकों ने कोशिशें शुरू कर दी हैं।
नई डिप्टी सीएम दीया कुमारी का पैलेस में जोरदार स्वागत
नई डिप्टी सीएम दीया कुमारी मंगलवार रात जब जयपुर के सिटी पैलेस पहुंचीं तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। दीया कुमारी की मां पद्मिनी देवी भावुक हो गईं और उन्हें गले लगा लिया। वहीं दीया कुमारी के छोटे बेटे लक्ष्यराज प्रकाश सिंह भी उनसे गले मिले और बधाई दी। इसके साथ ही सिटी पैलेस, जयगढ़ के स्टाफ ने भी उनका स्वागत किया।
नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बीजेपी हुई। यहां समारोह को लेकर अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारियां दी गईं। अल्बर्ट हॉल के बाहर होने वाले समारोह में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।
भजनलाल शर्मा को चुना गया विधायक दल का नेता
सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को मंगलवार को विधायक दल का नेता चुना गया। प्रदेश बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें बीजेपी आलाकमान द्वारा तय सीएम भजनलाज शर्मा के नाम का ऐलान किया गया। नए मुख्यमंत्री के लिए भजनलाल के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने रखा और सभी ने उनके नाम पर सहमति जताई। इसके अलावा दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री बनाया गया। वहीं, अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी विधानसभा स्पीकर बनाए गए हैं।