MP में BJP विधायक के बेटे की गुंडागर्दी, पिछोर MLA प्रीतम लोधी के बेटे ने पड़ोसियों को कार से कुचलने की कोशिश की, दिनेश गिरफ्तार

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
MP में BJP विधायक के बेटे की गुंडागर्दी, पिछोर MLA प्रीतम लोधी के बेटे ने पड़ोसियों को कार से कुचलने की कोशिश की, दिनेश गिरफ्तार

GWALIOR. पिता के विधायक बनते ही बेटे की गुंडागर्दी शुरू हो गई है। पिता की जीत के बाद बेटे ने एक व्यक्ति को फोन पर धमकाया था, अब अपने ही पड़ोसी को स्कॉर्पियो से कुचलना की कोशिश की। यह पूरा मामला पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम सिंह लोधी के बेटे दिनेश लोधी का है।

पड़ोसी बाल- बाल बचे पर एक्टिवा क्षतिग्रस्त

दिनेश लोधी ने रविवार, 31 दिसंबर की रात को जलालपुर में अपने पड़ोसियों को ही स्कॉर्पियो से कुचलना का प्रयास किया। गनीमत रही कि पड़ोसी स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके घर के बाहर खड़ी हुई एक्टिवा गाड़ी स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई। शिकायत मिलने पर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने विधायक के बेटे दिनेश लोधी पर एफआईआर दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।

घटना के बाद फरार हो गया था दिनेश लोधी

दरअसल, जलालपुर निवासी रविंद्र सिंह यादव ने पुरानी छावनी थाना पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज कराई है कि रविवार की रात दस बजे दिनेश लोधी ने स्कॉर्पियो से उसे और उसके भतीजे को कुचलने की कोशिश की। हालांकि, वे दोनों स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बच गए, लेकिन उनके घर के बाहर खड़ी एक्टिवा गाड़ी स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई। इसके बाद दिनेश लोधी मौके से स्कॉर्पियो लेकर भाग गया।

FIR के बाद आरोपी गिरफ्तार

विधायक के बेटे दिनेश लोधी की हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। इस बात की शिकायत मिलने पर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने बीजेपी विधायक प्रीतम सिंह लोधी के बेटे दिनेश पर धारा 307, 279, 337, 427 के तहत FIR दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

प्रीतम लोधी के विधायक बनते ही बेटे पर हुई थी पहली FIR

यहां बता दें, विधानसभा चुनाव के रिजल्ट (3 दिसंबर) के दिन जैसे ही प्रीतम सिंह लोधी के पिछोर विधानसभा सीट से जीत की सूचना आई। उसी दिन उनके बेटे दिनेश लोधी ने सिकंदर यादव नाम के एक व्यक्ति को फोन पर धमकाया था। जिसके बाद दिनेश लोधी के खिलाफ पुरानी छावनी थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी।

राजकुमार यादव पर भी केस

इसके बाद सिकंदर के एक सहयोगी राजकुमार यादव ने दिनेश लोधी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों में जमकर बहस हुई थी। बाद में दिनेश लोधी ने राजकुमार यादव पर भी पुरानी छावनी थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी थी। रविवार की रात को दिनेश लोधी ने जिस रविंद्र सिंह यादव को कुचलना की कोशिश की, वह राजकुमार यादव का भाई है।

Why BJP MLA's son arrested BJP MLA's son arrested Pichor MLA Pritam Lodhi BJP MLA's hooliganism मध्यप्रदेश न्यूज बीजेपी विधायक का बेटे क्यों गिरफ्तार Madhya Pradesh News बीजेपी विधायक का बेटा गिरफ्तार पिछोर विधायक प्रीतम लोधी बीजेपी विधायक की गुंडागर्दी