छत्तीसगढ़ में आनंद छाबड़ा की जगह अब अमित कुमार होंगे इंटेलिजेंस चीफ, सरकार ने जारी किया आदेश

author-image
Pratibha Rana
New Update
छत्तीसगढ़ में आनंद छाबड़ा की जगह अब अमित कुमार होंगे इंटेलिजेंस चीफ, सरकार ने जारी किया आदेश

Raipur. छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने इंटेलिजेंस चीफ बदल दिया है। राज्य शासन ने 1998 बैच के आईपीएस अमित कुमार को नया इंटेलिजेंस चीफ (गुप्त वार्ता ) नियुक्त किया है। इसका आदेश गृह विभाग ने जारी कर दिया है। अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा जारी लेटर के बाद अमित कुमार अब आनंद छाबड़ा की जगह लेंगे। आईपीएस अमित कुमार पिछले महीने ही सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे हैं। अमित कुमार सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर थे। उन्हें कुछ महीने पहले सीबीआई में एंटी करप्शन विंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

देखिए आदेश-

WhatsApp Image 2024-01-18 at 11.05.53 AM.jpeg

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chief of Chhattisgarh Intelligence Department changed IPS Amit Kumar CG new 'intelligence chief Amit Anand Chhabra relieved छत्तीसगढ़ खुफिया विभाग के चीफ बदले आईपीएस अमित कुमार सीजी के नए 'खुफिया' चीफ अमित आनंद छाबड़ा किए कार्यमुक्त