New Update
/sootr/media/post_banners/8903a6b09c808aabc2ae0b2a068fab72dcab3e22fae653f52a827320bc4c334f.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने इंटेलिजेंस चीफ बदल दिया है। राज्य शासन ने 1998 बैच के आईपीएस अमित कुमार को नया इंटेलिजेंस चीफ (गुप्त वार्ता ) नियुक्त किया है। इसका आदेश गृह विभाग ने जारी कर दिया है। अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा जारी लेटर के बाद अमित कुमार अब आनंद छाबड़ा की जगह लेंगे। आईपीएस अमित कुमार पिछले महीने ही सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे हैं। अमित कुमार सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर थे। उन्हें कुछ महीने पहले सीबीआई में एंटी करप्शन विंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।