छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता की हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए हत्यारे, बंद का आह्वान किया गया

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता की हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए हत्यारे, बंद का आह्वान किया गया

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के पखांजुर में भाजपा नेता असीम राय की हत्या हो गई है। रविवार रात (7 जनवरी) कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर असीम राय की हत्या कर दी है। इस हत्या के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दो बाइक सवार दिखाई दे रहे है, जिनकी पुलिस‌ तलाश में जुट गई है।

बीजेपी नेता असीम राय की हत्या

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बीजेपी नेता असीम राय की हत्या गोली मारकार रविवार देर रात हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। कांकेर के पखांजुर में भाजपा नेताओं ने हत्या के बाद आज बंद का अह्वान किया है। वहीं इस पूरे हत्या के मामले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस हत्याकांड के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। घटनास्थल पर बस्तर आईजी पी सुंदरराज भी पहुंच गए हैं।‌ मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

दो बाइक सवार ने बीजेपी नेता‌ को मारी गोली

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजुर में रविवार की देर रात‌ भाजपा नेता असीम राय के कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दो बाइक सवार आए और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम को गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही बीजेपी नेता की मौत हो गई।


WhatsApp Image 2024-01-08 at 12.56.55 PM.jpeg

WhatsApp Image 2024-01-08 at 12.56.54 PM.jpeg


भाजपा ने किया पखांजुर बंद और इलाके में तोड़-फोड़

देर रात भाजपा नेता की असीम की हत्या के बाद कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखने को मिली है। रात में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने काग्रेस पार्षद और वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष बाप्पा गांगुली के घर पत्थरबाजी और जमकर कर तोड़फोड़ की है। इसके साथ ही भाजपा ने क्षेत्र में बंद का आह्वान किया है। सुबह होने के साथ ही क्षेत्र में बंद का असर भी दिख रहा है। स्कूलों की छुट्टी कर दी‌ गई है। बीजेपी नेता की मौत के बाद बाजार भी बंद है। वहीं बीजेपी नेता और समर्थक सड़क पर डंटे हुए है।

छावनी में तब्दील हुआ इलाका

बीजेपी नेता की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र को बंद करवा दिया गया है। बस्तर आईजी पी सुंदरराज, कांकेर डीआजी बालाजी‌ राव, एसपी दिव्यांग पटेल सहित इलाके की पुलिस पखांजुर पहुंच गई है‌। पूरा इलाका पुलिस बल के साथ छावनी में बदल गया है। सभी मौके पर पहुंचकर बारीकी से पूरे हत्याकांड मामले की जांच कर रहे हैं।

हत्या‌ का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

इस पूरे हत्याकांड की पुलिस ने CCTV वीडियो जारी किया है। असीम राय की हत्या में दो बाइक सवार का वीडियो सामने आया है। इसमें दोनो आरोपी किस तरह से इस पूरी हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इस पूरे मामले को लेकर एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा है कि हर एंगल से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों ही आरोपी की‌ तलाश शुरू कर दी‌ गई है।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Kanker murder case BJP leader Asim Rai murder of Asim Rai murder of Seem Rai by shooting कांकेर मर्डर केस बीजेपी नेता असीम राय असीम राय की हत्या सीम राय की हत्या गोली मारकार हत्या