जबलपुर में निगम ठेकेदार ने गोली मारकर की खुदकुशी, परिजनों ने अफसरों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, 70 लाख का पेंमेंट लटका

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
जबलपुर में निगम ठेकेदार ने गोली मारकर की खुदकुशी, परिजनों ने अफसरों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, 70 लाख का पेंमेंट लटका

वेंकटेश कोरी, JABALPUR. कई महीनों से सफाई ठेके की पेमेंट न होने से हताश होकर नगर निगम के एक ठेकेदार ने गुरुवार, 11 जनवरी को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र के बंधैया मोहल्ले में रहने वाले भगवान सिंह, नगर निगम में सफाई का ठेका लेकर काम कराते थे। सुबह उन्होंने अपने घर में ही लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। परिजनों को जैसे ही वारदात की खबर लगी तो घर में चीख पुकार मच गया और बड़ी तादाद में आसपास के लोग जमा हो गए। बताया जा रहा है कि घर में बेटी की शादी के लिए पैसे न होने के चलते ठेकेदार भगवान सिंह लगातार तनाव में थे और उन्होंने आज खुद की जिंदगी ही खत्म कर ली।

मई महीने से नहीं हुआ था भुगतान

 इन दिनों नगर निगम की माली हालत खस्ता है जिसके चलते ठेकेदारों से लेकर कर्मचारी भी आए दिन हड़ताल की चेतावनी देते रहते हैं, बताया जा रहा है कि भगवान सिंह को भी नगर निगम से करीब 60 से 70 लख रुपए लेना है। अलग-अलग वार्डों में कराए गए कामों के बदले उन्होंने बिल तो जमा किए, लेकिन अभी तक उनका भुगतान नहीं हो पाया। ठेकेदार भगवान सिंह के पार्टनर देवेंद्र दीवान के मुताबिक इसके पहले के कमिश्नर ने भगवान सिंह की सभी फाइलों को पास करने के बाद जल्द ही भुगतान करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन लगातार हो रही देरी और घर में बेटी की शादी के चलते भगवान सिंह तनाव में थे। आरोप लग रहे हैं कि नगर निगम के अकाउंट्स ऑफीसर के द्वारा ठेकेदार को प्रताड़ित किया जा रहा था और भुगतान में लगातार देरी की जा रही थी, जिसके चलते मजबूर होकर ठेकेदार भगवान सिंह ने लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी जिंदगी खत्म कर ली।


जबलपुर नगर निगम मध्यप्रदेश न्यूज ठेकेदार ने क्यों किया सुसाइड निगम ठेकेदार ने किया सुसाइड जबलपुर में ठेकेदार ने किया सुसाइड Jabalpur Municipal Corporation Madhya Pradesh News Why did the contractor commit suicide Corporation contractor committed suicide Contractor committed suicide in Jabalpur
Advertisment<>