इंदौर में बोले विजयवर्गीय-मैंने भी कभी 200 करोड़ एक साथ नहीं देखा, आपने भी नहीं देखा होगा?मुहब्बत की दुकान में भ्रष्टाचारी बैठे हैं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में बोले विजयवर्गीय-मैंने भी कभी 200 करोड़ एक साथ नहीं देखा, आपने भी नहीं देखा होगा?मुहब्बत की दुकान में भ्रष्टाचारी बैठे हैं

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र के सीएम पद की रेस में चल रहे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा एक से विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले 200 करोड़ से ज्यादा राशि को लेकर कांग्रेस के साथ टीएमसी और पूरे विपक्ष पर ताना मारा है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी एक साथ इतने रुपए नहीं देखे, आमजन ने भी नहीं देखे होंगे। मुहब्बत की दुकान में भ्रष्टाचारी बैठे हुए हैं।

यह बोले विजयवर्गीय

विजयवर्गीय ने x पर एक वीडियो अपलोड करते हुए कहा कि इतने रुपए मैंने नहीं देखे, आपने भी नहीं देखे होंगे, यह रुपए है कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के जो उनके गोदामों से मिले हैं। करोड़ों रुपए विपक्ष के लोगें के पास ही क्यों मिलते हैं? इसके पहले टीएमसी के एक मंत्री के यहां सवा सौ करोड़ रुपए मिले थे। यह जनता का पैसा जो टैक्स के रूप में सरकार के खजाने में जाना था। यह जिस तरह से अभी भी देश को लूट रह हैं, फिर 60 साल में कितना लूटा होगा? मुहब्बत की दुकान में भ्रष्टाचारी लोग जो लूट रहे हैं, उन्हें हिसाब देना होगा। इन्हें जेल भिजवाना होगा। जब कार्रवाई होती है तो यह ईडी, आईटी पर आरोप लगाते हैं, क्यों नहीं जाएगी एजेंसी, सौ, दो सौ करोड़ रुपए कांग्रेस, टीएमसी वालों के यहां से मिलते हैं। इन पर कार्रवाई की मोदी की गारंटी है।

दिल्ली-भोपाल करने के बाद इंदौर लौटे विजयवर्गीय

सीएम रेस को लेकर लगातार दिल्ली और भोपाल में बने हुए विजयवर्गीय फिलहाल इंदौर लौट आए हैं। वह यहां पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भी शामिल हुए और नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान वह हंसी-मजाक के मूड़ में दिखे और सभी से हंसकर बात की और सभी के बीच लंबा समय गुजारा। हालांकि सीएम की दावेदारी को लेकर फिलहाल उन्होंने चुप्पी साधी हुई है।

MP News एमपी न्यूज Kailash Vijayvargiya Kailash Vijayvargiya said in Indore इंदौर में बोले कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya surprised 00 crores found from hideouts of Dheeraj Sahu श विजयवर्गीय क्यों चौंके कैलाश विजयवर्गीय धीरज साहू के ठिकानों से मिले 200 करोड़