BHOPAL. मोहन सरकार ने एक बार फिर मंगलवार, 9 जनवरी देर रात 4 आईपीएस आफसरों के तबादले कर दिए। इसके बाद लम्बे समय से चल रही एडीजी इंटेलीजेंस आदर्श कटियार को बदलने की अटकलों पर विराम लग गया है। वहीं इस सर्जरी में एडीजी नारकोटिक्स जयदीप प्रसाद को अब एडीजी इंटेलीजेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही विदिशा एएसपी समीर यादव को पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा पदस्थ किया गया है।
/sootr/media/post_attachments/1f0bc866361da7bb0554965e17364c88984ce17ddbc4e606f2c75d19c9f3e65b.jpg)
3 साल से एडीजी इंटेलीजेंस थे आदर्श कटियार
मंगलवार की देर रात हुए फेरबदल में आदर्श कटियार को एडीजी दूरसंचार बनाया गया है। कटियार तीन साल से एडीजी इंटेलीजेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं जयदीप प्रसाद को एडीजी नारकोटिक्स से एडीजी इंटेलीजेंस पदस्थ किया गया है। 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी जयदीप प्रसाद उज्जैन में एसपी रह चुके हैं और उज्जैन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गृहजिला है। साथ ही इससे पहले मोहन यादव मंत्री भी रहे हैं।
/sootr/media/post_attachments/0b3ddaf708fbe8db565f626dfef2c696976a0503bdd1c52f0fdf08c193ac72dd.jpg)
सीएम सिक्योरिटी से एसपी पांडे हटाए गए, समीर यादव को जिम्मेदारी
इसी तरह से सीएम सुरक्षा की जिम्मेदारी अब एएसपी विदिशा समीर यादव को दी गई है। नई पदस्थापना में समीर यादव पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाए गए हैं। सीएम सुरक्षा में पदस्थ अजय पांडे को कमांडेंट 23 वीं बटालियन पदस्थ किया गया है।
अब कमिश्नर ट्रांसपोर्ट की तलाश
गुना में हुए बस हादसे के बाद से मप्र परिवहन आयुक्त का पद रिक्त है। यानी 14 दिन बीत गए हैं, लेकिन ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का पद खाली है। हादसे के बाद से आईपीएस अफसरों के तबादले की दो सूचियां जारी हो चुकी हैं, पर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की तलाश पुरी नहीं हुई है। संभावना है कि अब इस पद पर सरकार जल्द नियुक्ति करेगी।