कैलाश विजयवर्गीय का बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री से इस्तीफा, दिल्ली में नड्‌डा को सौंपा पत्र; मोहन कैबिनेट में बने हैं मंत्री

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
कैलाश विजयवर्गीय का बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री से इस्तीफा, दिल्ली में नड्‌डा को सौंपा पत्र; मोहन कैबिनेट में बने हैं मंत्री

BHOPAL. मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री और इंदौर-1 के विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (महामंत्री) पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने X पोस्ट पर लिखा- आज मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा से मिला। हमारी पार्टी के सिद्धांत 'एक व्यक्ति एक पद' के अनुसार मैंने महासचिव पद से उन्हें इस्तीफा सौंपा। यहां बता दें, मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद विजयवर्गीय ने यह फैसला लिया है। एमपी सरकार में अभी विभागों का आवंटन होना है।

विजयवर्गीय ने यह भी कहा

विजयवर्गीय ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी का संकल्प वर्ष 2047 में भारत, विश्व का शक्तिशाली देश बने। इस दिशा में मध्यप्रदेश को शक्तिशाली बनाने के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में कार्य करेंगे। मेरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास की एक नई इबारत लिखेगा।

कैलाश राष्ट्रीय महामंत्री पद को मानते थे बड़ा पद

 मोहन कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने से पहले पिछले हफ्ते ही इंदौर में उन्होंने कहा था कि 'मेरी भूमिका में मैं अभी विधायक हूं, राष्ट्रीय महामंत्री हूं। आप बड़ा हल्के में लेते हैं, मैं बहुत बड़ा आदमी हूं।'

12 साल तक एमपी सरकार में रहे कैबिनेट मंत्री

कैलाश विजयवर्गीय 1990 से 2013 तक लगातार 6 बार विधायक चुने गए। 2023 में वह 7वीं बार विधायक बने हैं। विजयवर्गीय 2003 में उमा भारती के नेतृत्व में पहली बार बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे। उसके बाद से विजयवर्गीय लगातार 12 साल तक मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे।

उमा, गौर और शिवराज सरकार में रहे मंत्री

कैलाश विजयवर्गीय उमा भारती, बाबूलाल गौर या फिर शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मंत्री बनाए गए। 2003 में उमा भारती सरकार में उन्हें जन-कार्य, संसदीय मामले, शहरी प्रशासन एवं विकास विभाग (केवल सिंहस्थ -कुम्भ संबंधी कार्य) का कैबिनेट मंत्री बनाया गया।

इन विभागों के रहे मंत्री

2004 में उन्हें धार्मिक न्यास, धर्मादा और पुनर्वास विभाग भी दिया गया। अगस्त 2004 में बाबूलाल गौर सरकार में जन-कार्य मंत्री की शपथ दिलाई गई। दिसम्बर 2005 में शिवराज सिंह चौहान सरकार में जन-कार्य, सूचना तकनीकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में सम्मिलित किया गया। 2008 में शिवराज सरकार के दूसरे कार्यकाल में विजयवर्गीय को आईटी और उद्योग विभाग और 2013 में शिवराज सरकार के तीसरे कार्यकाल में शहरी विकास विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया।

मोहन सरकार में मंत्री बने कैलाश एमपी में मंत्री बने कैलाश विजयवर्गीय कैलाश ने जेपी नड्डा को सौंपा इस्तीफा कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री पद से दिया इस्तीफा Kailash becomes minister in Mohan government Kailash Vijayvargiya becomes minister in MP Kailash submits resignation to JP Nadda Kailash Vijayvargiya resigns from the post of BJP National General Secretary मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh News
Advertisment