New Update
/sootr/media/post_banners/c194d80c24a7b0d29f99b30dda718d775920cc63768ab8b023e13a93a613944a.jpg)
महाराष्ट्र के यवतमाल की रहने वाली कलावती एक बार फिर चर्चा में हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों लोकसभा में उनका जिक्र भी किया था। अमित शाह ने संसद में कलावती को लेकर भाषण देते हुए राहुल गांधी को घेरा था। सबसे पहले अमित शाह का ये भाषण सुनिए। पहली बात तो कलावती बुंदेलखंड की नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के यवतमाल की हैं। दूसरी और सबसे जरूरी बात उन्होंने अमित शाह के दावे को लेकर की। उन्होंने अमित शाह के दावों को सिरे से नकारा है। उनके बेटे प्रीतम बंदुरकर ने भी राहुल गांधी से मुलाकात के बाद परिवार के आर्थिक हालतों का जिक्र किया है।
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us