amit shah के दावों को kalawati ने सिरे से नकारा, rahul gandhi पर कही ये बात

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
amit shah के दावों को kalawati ने सिरे से नकारा, rahul gandhi पर कही ये बात

महाराष्ट्र के यवतमाल की रहने वाली कलावती एक बार फिर चर्चा में हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों लोकसभा में उनका जिक्र भी किया था। अमित शाह ने संसद में कलावती को लेकर भाषण देते हुए राहुल गांधी को घेरा था। सबसे पहले अमित शाह का ये भाषण सुनिए। पहली बात तो कलावती बुंदेलखंड की नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के यवतमाल की हैं। दूसरी और सबसे जरूरी बात उन्होंने अमित शाह के दावे को लेकर की। उन्होंने अमित शाह के दावों को सिरे से नकारा है। उनके बेटे प्रीतम बंदुरकर ने भी राहुल गांधी से मुलाकात के बाद परिवार के आर्थिक हालतों का जिक्र किया है।   

Advertisment