ASHOKNAGAR. गुना सांसद केपी यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तकरार कम होने का नाम नहीं ले रहीं, जबकि वर्तमान में दोनों बीजेपी यानी एक ही पार्टी में हैं। नया विवाद अशोकनगर और गुना जिल में आयोजित हो रहे 'सांसद खेल महोत्सव' में देखने को मिल रहा है। इस आयोजन को लेकर आयोजकों ने सांसद केपी यादव को एकदम दरकिनार कर दिया, जबकि आयोजन सांसद के नाम से ही हो रहा है। सांसद केपी की नाराजगी के बाद शहर में लगे होडिंग्स हटा दिए गए हैं, जिस सिर्फ सिंधिया और उनके समर्थकों की फोटो लगी थी। इस आयोजन में पुरस्कार वितरण के लिए सिंधिया रविवार को अशोकनगर पहुंच रहे हैं।
सांसद केपी बोले- क्षेत्र की जनता का अपमान, शीर्ष नेतृत्व कार्रवाई करे
इस मामले में सांसद केपी ने कहा कि पार्टी और सरकार दोनों ही स्तर से ऐसा कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। फिर भी सांसद के नाम से प्रतियोगिता कराई जा रही है। इसकी मुझे ना तो जानकारी दी गई और न ही ही बुलाया गया। पोस्टर में जनप्रतिनिधि का ऐसा अपमान करना क्षेत्र की जनता का अपमान है। इस पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को कार्रवाई करना चाहिए कि कौन इस तरह की साजिश कर रहे हैं। वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी ने कहा कि सांसदजी ने क्या मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मैं उनसे बात करूंगा।
नाराजगी के बाद होर्डिंग हटाया
सांसद केपी यादव की नाराजगी की भनक लगते ही अशोकनगर में लगाए गए बड़े होर्डिंग ताबड़तोड़ हटवा दिए गए। शुक्रवार शाम तक नेहरू डिग्री कॉलेज के पास लगा होर्डिंग शनिवार को गायब हो गया। गौरतलब है कि इसमें जीते प्रतिभागियों को मेडल देने के लिए रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर आएंगे।