सांसद खेल महोत्सव में सांसद से ही परहेज, सिंधिया बांटेंगे पुरस्कार, विरोध के बाद हटाए गए होडिंग्स, केपी ने कहा- ये साजिश

author-image
BP Shrivastava
New Update
सांसद खेल महोत्सव में सांसद से ही परहेज, सिंधिया बांटेंगे पुरस्कार, विरोध के बाद हटाए गए होडिंग्स, केपी ने कहा- ये साजिश

ASHOKNAGAR. गुना सांसद केपी यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तकरार कम होने का नाम नहीं ले रहीं, जबकि वर्तमान में दोनों बीजेपी यानी एक ही पार्टी में हैं। नया विवाद अशोकनगर और गुना जिल में आयोजित हो रहे 'सांसद खेल महोत्सव' में देखने को मिल रहा है। इस आयोजन को लेकर आयोजकों ने सांसद केपी यादव को एकदम दरकिनार कर दिया, जबकि आयोजन सांसद के नाम से ही हो रहा है। सांसद केपी की नाराजगी के बाद शहर में लगे होडिंग्स हटा दिए गए हैं, जिस सिर्फ सिंधिया और उनके समर्थकों की फोटो लगी थी। इस आयोजन में पुरस्कार वितरण के लिए सिंधिया रविवार को अशोकनगर पहुंच रहे हैं।

सांसद केपी बोले- क्षेत्र की जनता का अपमान, शीर्ष नेतृत्व कार्रवाई करे

इस मामले में सांसद केपी ने कहा कि पार्टी और सरकार दोनों ही स्तर से ऐसा कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। फिर भी सांसद के नाम से प्रतियोगिता कराई जा रही है। इसकी मुझे ना तो जानकारी दी गई और न ही ही बुलाया गया। पोस्टर में जनप्रतिनिधि का ऐसा अपमान करना क्षेत्र की जनता का अपमान है। इस पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को कार्रवाई करना चाहिए कि कौन इस तरह की साजिश कर रहे हैं। वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी ने कहा कि सांसदजी ने क्या मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मैं उनसे बात करूंगा।

नाराजगी के बाद होर्डिंग हटाया

 सांसद केपी यादव की नाराजगी की भनक लगते ही अशोकनगर में लगाए गए बड़े होर्डिंग ताबड़तोड़ हटवा दिए गए। शुक्रवार शाम तक नेहरू डिग्री कॉलेज के पास लगा होर्डिंग शनिवार को गायब हो गया। गौरतलब है कि इसमें जीते प्रतिभागियों को मेडल देने के लिए रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर आएंगे।

Guna News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज गुना समाचार Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया MP Sports Mahotsav Ashoknagar Ashoknagar MP KP Yadav KP Yadav's name missing from the hoardings of MP Sports Mahotsav सांसद खेल महोत्सव अशोकनगर अशोकनगर सांसद केपी यादव सांसद खेल महोत्सव के होडिंग्स से केपी यादव का नाम गायब