MP में मोहन सरकार की पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी, बदली जाएंगी दीपाली, सुलेमान और रश्मि शमी; जानें और क्या होगा फेरबदल

author-image
BP Shrivastava
New Update
 MP में मोहन सरकार की पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी, बदली जाएंगी दीपाली, सुलेमान और रश्मि शमी; जानें और क्या होगा फेरबदल

BHOPAL. मध्यप्रदेश की 'मोहन सरकार' में एक-दो रोज में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हो सकती है। इसमें अपर मुख्य सचिव (ACS), प्रमुख सचिव (PS), सचिव (Secretary) और कई विभागाध्यक्षों को बदला जाएगा। बताते हैं स्वास्थ्य विभाग के ACS मोहम्मद सुलेमान, स्कूल शिक्षा विभाग की PS रश्मि अरुण शमी और वाणिज्यिक कर-आबकारी विभाग की PS दीपाली रस्तोगी के नाम प्रमुख हैं। फेरबदल की पूरी रिपोर्ट प्रमुख सचिव वीरा राणा ने तैयार कर ली है। जो सीएम डॉ. मोहन यादव से चर्चा के बाद जारी की जाएगी।

  • लोकसभा चुनाव के बाद बदले जाएंगे कलेक्टर-एसपी: लोकसभा चुनाव के बाद कई जिलों के कलेक्टर- एसपी और मैदानी अमले में बदलाव किया जाएगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

तीन पैमाने पर होंगे बदलाव

सूत्र बताते हैं कि डॉ. मोहन यादव के सीएम बनने के बाद एमपी में पहली बड़ी सर्जरी होगी। इसमें करीब 18 अफसरों के नाम शामिल होंगे। अफसरों के तबादले उनकी शासन के प्रति वफादारी, ईमानदरी और कार्यक्षमता को लेकर किए जाएंगे। बताते हैं सीएम वीरा राणा ने अफसरों की पुरानी पोस्टिंग, परफॉरमेंस के साथ शिकवा- शिकायतों की जानकारी मंगवा ली है। वे शुक्रवार को सीएम से सभी नामों पर चर्चा कर सकती हैं।

ये अफसर एक ही जगह तीन साल से ज्यादा समय से पोस्टेड

एसीएस सुलेमान को स्वास्थ्य विभाग में करीब पौने चार साल हो गए हैं। उनकी पोस्टिंग 11 मई 2020 को हुई थी। इसी तरह जीएडी के अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार को भी इतना की समय हो गया है। दोनों अफसर बदले जा सकते हैं। दीपाली रस्तोगी को सवा तीन साल टैक्स और एक्साइज डिपार्टमेंट में हो गया है। इतना ही समय पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला को हो गया है। प्रमुख सचिव रशिम अरुण शमी की स्कूल शिक्षा विभाग में पोस्टिंग 27 दिसंबर 2018 में हुई थी। इन्हें पूरे पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। इसी क्रम में हाउसिंग बोर्ड में पोस्टेड चंद्रमौली शुक्ला को भी नई जगह दी जा सकती है।

इसके अलावा लूप लाइन में चल रहे अफसरों को भी अच्छी पोस्टिंग दी जाएगी। इसमें कई उप सचिव स्तर के आईएएस अधिकारी शामिल हैं।

इन आईएएस के पास कोई खास काम नहीं

  • एसीएस अशोक वर्णवाल हैं। फ‍िलहाल इनके पास कोई खास काम नहीं है। कृषि उत्पादन आयुक्त ( एपीसी ) का प्रभार नर्मदा घाटी के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को और उद्यानिकी का प्रभार पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह को दिया गया है।
  • मनीष रस्तोगी को 16 दिसंबर 2023 को सीएम के प्रमुख सचिव पद से हटा दिया गया। तब से उनके पास कोई काम नहीं है।
  • एसीएस होम डॉ. राजेश राजौरा के पास धर्मस्व, धार्मिक ट्रस्ट, परिवहन और ट्राइबल रिसर्च का भी काम है।
  • एसीएस नर्मदा घाटी एसएन मिश्रा के पास एपीसी, अजा-अजजा कल्याण का भी जिम्मा है।
एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी IAS transferred in MP many administrative officers will be changed in MP Major administrative surgery in MP मध्यप्रदेश न्यूज एमपी में आईएएस के तबादले Madhya Pradesh News एमपी में बदले जाएंगे कई प्रशासनिक अफसर