BHOPAL.नर्मदापुरम डीआईजी जगत सिंह राजपूत को मैदानी पदस्थापना से हटा दिया गया है। उनकी जगह छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी सचिन कुमार अतुलकर को नर्मदापुरम डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एडीजी सतर्कता पवन श्रीवास्तव को एडीजी नारकोटिक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
जानें कौन कहां पदस्थ
राज्य सरकार ने शनिवार को जारी किए आदेश में आईपीएस अफसरों के साथ एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश के 2020 और 2021 बैच के आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापना की गई है। आईपीएस अफसर अंकित सोनी को एसडीओपी मनावर धार, मयूर खंडेलवाल को एसीपी हबीबगंज भोपाल, सोनाक्षी सक्सेना को एएसपी जबलपुर, सियाज के. एम. को एएसपी ग्वालियर, आनंद कलादगी को एसडीओपी बैरसिया भोपाल, कृष्ण लालचंदानी को एसीपी विजय नगर इंदौर, आयुष गुप्ता को सीएसपी लश्कर ग्वालियर, विदिता डागर को एसडीओपी नागौद सतना, आदर्शकांत शुक्ला को एसडीओपी बामौर मुरैना, नरेंद्र रावत को एसडीओपी मुलताई बैतूल, अभिषेक रंजन को एसडीओपी नीमच बनाया गया है।
ASP और DSP स्तर के अफसरों के तबादले
एएसपी और डीएसपी स्तर के अफसरों के तबादले भी किए गए है। अमृतलाल मीणा एएसपी ग्वालियर से एआईजी पीएचक्यू, कमल मौर्य एएसपी जबलपुर से उप सेनानी 5वीं वाहिनी मुरैना, मनकामना प्रसाद एएसपी राजगढ़ से एआईजी पीएचक्यू, इडला मौर्य एसडीओपी सैलाना से डीएसपी अजाक रतलाम, पंकज दीक्षित एसडीओपी बैरसिया से डीएसपी आईजी आफिस (देहात) भोपाल, धीरज बब्बर एसडीओपी मनावर से डीएसपी अजाक देवास, सुरेश पाल सिंह एसडीओपी मुलताई से डीएसपी महिला सुरक्षा बैतूल, वीरेंद्र कुमार मिश्रा एसीपी हबीबगंज से डीएसपी पीएचक्यू, दीपाली चंदौरिया एसडीओपी बामोर से सहायक सेनानी 13वीं वाहिनी ग्वालियर, कृष्ण कुमार अवस्थी एसडीओपी जुन्नारदेव से सहायक सेनानी 6वी वाहिनी छिंदवाड़ा, इंद्राज सिंह राजपूत एसडीओपी मऊगंज से सहायक सेनानी 6वीं वाहिनी छिंदवाड़ा में पदस्थ किए गए हैं।