छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 10 विधायकों का टिकट कटा, 15 से ज्यादा प्रत्याशी पहली बार लड़ेंगे, 10 महिलाओं को भी मौका

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 10 विधायकों का टिकट कटा, 15 से ज्यादा प्रत्याशी पहली बार लड़ेंगे, 10 महिलाओं को भी मौका

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 53 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले कांग्रेस ने पहली लिस्ट में प्रत्याशियों का ऐलान किया था, जिसमें पूरे मंत्रियों को भी टिकट मिल चुका है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 30 नाम शामिल थे। ऐसे में कांग्रेस ने 90 विधानसभा में से 83 विधानसभाओं के लिए प्रत्याशियों के ऐलान कर दिया है। वहीं बाकी बची 7 सीटों पर अब भी विचार मंथन का दौर जारी है।

अब तक 18 विधायकों का टिकट कटा

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट के साथ ही पार्टी ने कल 83 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं कांग्रेस पार्टी की पहली और दूसरी लिस्ट मिलाकर कुल 18 विधायकों के टिकट अब तक कट चुके हैं। दूसरी लिस्ट में 10 विधायकों के टिकट कट चुके हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट में 8 विधायकों के टिकट काट दिए थे।

दूसरी लिस्ट‌ में 10 विधायकों को नहीं मिला मौका

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में जिन विधायकों का टिकट कट गया। उनमें धरसींवा से अनीता योगेंद्र शर्मा, बिलाईगढ़ से चंद्र देवराय, जगदलपुर से रेखचंद्र जैन, रामानुजगंज से बृहस्पति सिंह, प्रतापपुर से प्रेमसाय‌ टेकाम, मनेन्द्रगढ़ से विनय जयसवाल, रायपुर ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा, लुंड्रा से चिंतामणि महाराज, लैलूंगा से चक्रधर सिंह सिदार, पाली तानाखार से मोहित‌ करकट्टा का नाम शामिल है।

15 से ज्यादा नए चेहरे

कांग्रेस पार्टी ने जिन नए चेहरों पर भरोसा जताया है। उनमें मनेन्द्रगढ़ से रमेश सिंह, प्रतापपुर से राजकुमारी मरावी, रामानुजगंज अजय तिर्की, सामरी से विजय पैकरा, लैलुंगा से विद्यावति सिदार, रामपुर से फूल सिंह राठिया, पाली तानाकर से तुलेश्वरी सिदार, लोरमी से थनेश्वर साहू, मुंगेली से संजीत‌ बैनर्जी, बेलतरा से विजय केशरवानी, अकलतरा से राघवेंद्र सिंह, जांजगीर चांपा से व्यास कश्यप, भाटापारा से इंदर कुमार साव, धरसींवा से छाया वर्मा, रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा, कुरुद से तारणी चंद्राकर, अहिवरा से निरमल कोसरे और जगदलपुर से जितिन जायसवाल का नाम शामिल है।

ये खबर भी पढ़िए..

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, 53 प्रत्याशियों को मिला टिकट, 10 विधायकों का पत्ता कटा

10 महिला प्रत्याशियों को टिकट

  • प्रतापपुर - राजकुमारी मारवी
  • लाईलुंगा - विद्यावती सिदार
  • सारंगढ़ - उत्तरी जांगड़े
  • पाली तनाखर - दुलेश्वरी सिदार
  • तखतपुर - रश्मि सिंह
  • पामगढ़ - शेषराज हरबंश
  • बिलाईगढ़ - कविता प्राण लहरे
  • धरसींवा - छाया वर्मा
  • कुरुद - तारिणी चंद्राकर
  • संजारी बालोद - संगीता सिन्हा
BJP-Congress छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सीएम भूपेश बघेल Chhattisgarh Assembly Elections CM Bhupesh Baghel बीजेपी-कांग्रेस छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी Congress candidates third list