छत्तीसगढ़ में रेल हादसा, अकलतरा में मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों को रोका, हावड़ा-मुंबई रूट प्रभावित

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में रेल हादसा, अकलतरा में मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों को रोका, हावड़ा-मुंबई रूट प्रभावित

JANJGIR. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में ट्रेन हादसा हुआ है। जांजगीर-चांपा के अकलतरा में गुरुवार को मालगाड़ी डिरेल हो गई है। ट्रेन की 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरियों पर डिब्बों के फैलने के बाद कई यात्री ट्रेनों को आउटर में रोका गया है। इसके चलते हावड़ा-मुंबई रूट प्रभावित है। हादसा अकलतरा फाटक के पास हुआ। मालगाड़ी के डिरेल होने से हाईटेंशन तार के खंभे टूट गए। पटरी भी क्षतिग्रस्त हुई है। मालगाड़ी के चक्के भी टूटे हैं। हादसे के कारण हावड़ा-मुंबई रूट प्रभावित हुआ है। ये हादसा जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा और नैला रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है।



लोग बोले- गाड़ी के पटरी से उतरते ही पटाखे जैसी तेज आवाज हुई



हादसे के कारण 10 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक दोपहर के टाइम मालगाड़ी के डिरेल हुई, इसके साथ ही खंभों के टूटने और डिब्बों के आपस में टकराने से पटाखे की तरह तेज आवाज आई। गाड़ी के पटरी से उतरने की तेज आवाज रेलवे ट्रेक से लगे मोहल्ले जवाहर पारा और अग्रसेन नगर तक सुनाई दी।



तीन रेल लाइन में बिखर गए मालगाड़ी के डिब्बे



जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर मालगाड़ी बिलासपुर से कोरबा के लिए रवाना हुई थी। मालगाड़ी अपनी रफ्तार में निकल रही थी इस दौरान अकलतरा में रेलवे फाटक के पास अचानक मालगाड़ी के 10 डिब्बे टूट कर अलग हुए सामने के डिब्बों के साथ मालगाड़ी आगे बढ़ गई। मालगाड़ी से अलग होते है सभी डिब्बे बिखर गए। डिब्बे अप और मिडिल लाइन में इधर-उधर चले गए। कुछ डिब्बे हाई टेंशन तार के खंभों से टकरा कर रुके। इससे खंभे भी टूट गए। तार भी टूटकर बिखर गए। हादसे में अप और डाउन लाइन की पटरियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसे वाली जगह पर 3 रेल लाइन हैं तीनों रेल लाइन में मालगाड़ी के डिब्बे खिलौने की तरह बिखरे हुए है। इस रेल लाइन से रोजाना बड़ी संख्या में पैसेंजर ट्रेन और कोयले से भरी मालगाड़ियों का आना जाना लगा रहता है।



घटनास्थल पर पहुंची बिलासपुर और कोरबा की रेलवे टीम



मौके पर बिलासपुर और कोरबा की रेलवे टीम पहुंची है। ट्रैक पर पड़े डिब्बों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। बताया गया कि 10 डिब्बों को छोड़कर मालगाड़ी जांजगीर की ओर 50 मीटर आगे बढ़ गई। ड्राइवर को डिब्बों के अलग होने का एहसास नहीं हुआ। पीछे के गार्ड ने वॉकी-टॉकी से ड्राइवर को मालगाड़ी के डिरेल होने की जानकारी दी, तब आगे जाकर गाड़ी रोकी गई। फिलहाल डिब्बों के हटाने और यातायात बहाल करने के लिए काम चालू है।


हावड़ा-मुंबई रूट प्रभावित बिलासपुर रेल मंडल में हादसा मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे छत्तीसगढ़ में रेल हादसा Howrah-Mumbai route affected Bilaspur railway division accident 10 wagons goods train derailed छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Rail accident Chhattisgarh News