NEW DELHI. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में उन 100 सीटों पर चर्चा की गई जहां पार्टी के मौजूदा विधायक निर्वाचित हैं। करीब 4 घंटे चली इस मैराथन बैठक के बाद अभी तक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की गई है। वहीं अब सुबह 9.30 पर एक बार फिर कमेटी के सदस्य बैठक करेंगे। इस बैठक पर कमलनाथ ने कहा कि अभी हमने 100 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की है। अभी तक कोई नाम फाइनल नहीं किया है। उधर स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह ने 150 सीटों पर रायशुमारी करने की बात कही।
ये रहे मौजूद
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के वार रूम में हुई यह बैठक शाम 6 बजे से 10 बजे तक चली। बैठक में कमेटी की अध्यक्ष और सदस्यों के इतर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ समेत पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शामिल रहे।
जल्द घोषणा के लग रहे कयास
माना जा रहा है कि कांग्रेस लंबे समय से कठिन बनी हुई 66 सीटों पर चेहरे घोषित कर सकती है। वहीं मौजूदा 96 विधायकों में से 60 विधायकों के टिकट भी घोषित किए जा सकते हैं। बाकी के 35 विधायक जिनके खिलाफ एंटीइनकंबेंसी की बात सर्वे में है, उनका फैसला बाद में होगा।
इधर इसी तरह से बीजेपी भी उन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करने की फिराक में जहां से कांग्रेस के दिग्गज चुनाव मैदान में हैं। इस लिस्ट में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, कमलनाथ, जयवर्द्धन सिंह, जीतू पटवारी जैसे नेताओं के खिलाफ प्रत्याशियों का ऐलान किया जा सकता है। हालांकि बीजेपी की लिस्ट फिलहाल पीएम मोदी के सागर दौरे के चलते टाले जाने की संभावना है। पीएम मोदी बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखने सागर आ रहे हैं।