जबलपुर में 108 एंबुलेंस ड्राइवर ने मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए मांगे 1448 रुपए, परिजन को कच्ची रसीद भी पकड़ा दी

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
जबलपुर में 108 एंबुलेंस ड्राइवर ने मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए मांगे 1448 रुपए, परिजन को कच्ची रसीद भी पकड़ा दी

BHOPAL. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक 108 एंबुलेंस के ड्राइवर ने मरीज को अस्पताल छोड़ने के एवज में 1,448 रुपए वसूल लिए। जबकि यह सेवा फ्री होती है। मरीज के परिजन ने इसकी शिकायत विधायक संजय यादव से की। दरअसल, बरगी विधानसभा के मंगेली गांव में रहने वाली इंदु यादव की कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ी। डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने हार्ट का ऑपरेशन करने की सलाह दी। इसके बाद इंदू यादव के परिवार वालों ने आयुष्मान योजना के तहत मार्बल सिटी अस्पताल में उनका ऑपरेशन करवाया। ऑपरेशन होने के बाद इंदु को कुछ दिनों तक अस्पताल में रखा गया और फिर उन्हें छुट्टी दे दी गई।



दोबारा इलाज के लिए मार्बल सिटी लाया



मरीज के परिजन ने बताया कि इलाज के बाद इंदू ठीक रहीं, लेकिन करीब 1 हफ्ते के बाद फिर सीने में दर्द हुआ। दोबारा इलाज के लिए मार्बल सिटी लाया गया। इंदु के परिवार वालों का कहना है कि दोबारा इलाज करवाने जब हम लोग आए तो आयुष्मान कार्ड का उपयोग नहीं हुआ। लिहाजा इलाज के लिए हमें रुपए देने पड़े।



ये है मामला



तबियत खराब होने के बाद 108 को इंदू के परिजनों ने कॉल किया, जिसके करीब 30 मिनट बाद 108 मंगेली गांव पहुंचती है। परिवार वाले 108 एंबुलेंस के ड्राइवर से निजी अस्पताल ले जाने की बात कहते हैं, वैसे ही 108 के ड्राइवर का कहना था कि अगर निजी अस्पताल ले जाया जाएगा तो उसके पैसे लगेंगे। परिजनों ने जब चालक से बताया कि 108 तो निशुल्क है। तब चालक का कहना था कि यह आदेश ऊपर से ही आया है। परेशान परिजन ने मरीज को 108 में बैठाया और उसे लेकर मार्बल सिटी अस्पताल ले आए। 108 चालक ने उनसे 1442 रुपए की डिमांड कर दी। परिवार वालों ने जब पैसे को लेकर आपत्ति जताई तो 108 के चालक ने 1442 रुपए की एक कच्ची रसीद बनाकर उन्हें थमा दी और पैसे लेकर 108 चालक वहां से रवाना हो गया।



विधायक से की शिकायत



मरीज के परिजनों से 108 चालक द्वारा पैसे लिए गए हैं। यह जानकारी जब बरगी विधानसभा विधायक संजय यादव को लगी तो वह भी निजी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मरीज के परिजनों से पूरी हकीकत जानी। विधायक संजय यादव ने कहा- बहुत ही दुख की बात है कि राज्य और केंद्र सरकार जिस योजना को फ्री में संचालित करने की बात कहती है, उस योजना के तहत गरीब लोगों से पैसा वसूला जा रहा है। आयुष्मान योजना और 108 के भ्रष्टाचार में शिवराज की पूरी सरकार डूबी हुई है और इसमें कहीं ना कहीं 50% तक कमीशन शिवराज सरकार का बंधा हुआ है।



अस्पताल इलाज करने से कतराते हैं



कांग्रेस विधायक संजय यादव ने सवाल खड़े करते हुए कहा- शासन भले ही इस योजना का चला रही है, लेकिन जब निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना के द्वारा इलाज का पैसा नहीं दिया जाता है तो वह भी योजना के तहत इलाज करने से कतराने लगते हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण इंदु यादव है। विधायक संजय यादव ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जिस योजना का बखान कर रहे हैं कि फ्री में इलाज होगा उसे अब बताना बंद कर दे, अब आप जनता से यह कहे कि चाहे आयुष्मान योजना हो या फिर 108 एंबुलेंस सुविधा पैसा लगेगा।

 


MP News एमपी न्यूज Jabalpur News जबलपुर न्यूज Recovery in 108 ambulance Illegal recovery in MP Illegal recovery in 108 108 एंबुलेंस में वसूली मप्र में अवैध वसूली 108 में अवैध वसूली