संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर की 9 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन के अंतिम दिन 81 नामांकन पत्र जमा हुए थे। कई प्रत्याशियों ने 2 से लेकर 3, 4 तक फॉर्म भरे हैं। वहीं प्रत्याशियों की संख्या की बात करें तो कुल 110 प्रत्याशी सामने आए हैं। इंदौर विधानसभा-5 में अल्पसंख्यकों की ज्यादा संख्या के चलते वहां पर कई निर्दलीय अल्पसंख्यक सामने आने से सबसे ज्यादा 18 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी तरह विधानसभा-4 में सिंधी समाज की ओर से कांग्रेस के सिंधी प्रत्याशी के साथ ही 3 अन्य सिंधी प्रत्याशी भी निर्दलीय तौर पर उतरे हैं। सबसे कम प्रत्याशी विधानसभा-2 (8 प्रत्याशी) और सांवेर (9 प्रत्याशी) सामने आए हैं। इन फॉर्म की जांच 31 अक्टूबर यानी मंगलवार को हो रही है। इसके बाद 2 नवंबर को नाम वापसी का अंतिम दिन है। इसके बाद स्थिति साफ होगी कि कौन प्रत्याशी मैदान में रहेगा। बीते चुनाव 2018 में कुल 96 प्रत्याशी मैदान में बचे थे।
बागियों में ये हैं प्रत्याशी
बागियों की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर नाम विधानसभा महू से पूर्व कांग्रेस विधायक अंतर सिंह दरबार का है। उन्होंने निर्दलीय के तौर पर फॉर्म भरा है। वहीं देपालपुर से जबरेशवर सेना के राजेंद्र चौधरी ने बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर (हालांकि वे बीजेपी सदस्य नहीं होकर हिंदूवादी संगठन से हैं) निर्दलीय फॉर्म भरा है।
अपनों से भी भरवाए प्रत्याशियों ने फॉर्म
कई प्रत्याशियों ने फॉर्म कहीं खारिज नहीं हो जाए इस आशंका से अपनों से भी फॉर्म भरवाए हैं। जैसे कांग्रेस के विधानसभा-1 के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने पत्नी अंजलि के साथ ही समर्थक टंटू शर्मा से भी फॉर्म भरवाया है। इसी तरह कांग्रेस के विधानसभा-2 के प्रत्याशी चिंटू चौकसे ने समर्थक गौरव से भी निर्दलीय तौर पर फॉर्म जमा कराया है। बीजेपी के बलराम वर्मा जो मधु वर्मा के परिवार से हैं, उन्होंने भी बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर फॉर्म भरा है।
संजय, मधु, दीपक जोशी जैसे हमनाम के प्रत्याशी मैदान में
कई प्रत्याशी कांग्रेस और बीजेपी के हमनाम प्रत्याशी के जैसे नाम वाले उतरे हैं। इसमें इंदौर विधानसभा-1 से संजय शुक्ला है तो वहीं इंदौर-3 में दीपक जोशी नाम से भी प्रत्याशी हैं। राउ विधानसभा में देवेंद्र (मधु) वर्मा नाम से भी प्रत्याशी मैदान में हैं।
ये हैं विधानसभावार सभी दलों के प्रत्याशी
देपालपुर से 14 प्रत्याशी
बीजेपी से मनोज पटेल, कांग्रेस से विशाल पटेल, बहुजन मुक्ति पार्टी से सोहन देवी सिंह और निर्दलीय में पंकज नेगी, इलियास अली, चेतन बैरागी, राजेंद्र चौधरी और कृपाशंकर सोलंकी, इन्तखाब आलम ने समाजवादी और निर्दलीय दोनों तौर पर भरा, राहुल पटेल, विजय परमार, मनोज सोहन सिंह, जगदीश जयराम और बसपा से अंकुर मिश्रा।
महू से 12 प्रत्याशी
बीजेपी से उषा ठाकुर, कांग्रेस से रामकिशोर शुक्ला, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से किशोर मालवीय, आम आदमी पार्टी से सुनील चौधरी और निर्दलीय अंतर सिंह दरबार, कैलाश उटवाल (बहुजन समाज पार्टी), प्रदीप मावी (निर्दलीय), विकास यादव (जनता कांग्रेस), अरुण सिंह चौहान (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्ससिस्ट), अभिषेक वर्मा (निर्दलीय), महेश पांचुलाल (बहुजन मुक्ति पार्टी) और वैद्यनाथ अन्नपूर्णा मिश्रा (विंध्य जनता पार्टी) द्वारा नामांकन भरे गए।
इंदौर-1 से 13 प्रत्याशी
कांग्रेस से संजय शुक्ला, बीजेपी से कैलाश विजयवर्गीय के साथ बीएसपी से सुनील कुमार अहिरवार, निर्दलीय राकेश भारद्वाज और आम आदमी पार्टी से अनुराग यादव। रजनीश कपूर चांद (समाजवादी पार्टी), मनीष चौधरी (निर्दलीय), अभिनंदन सत्यनारायण शर्मा (निर्दलीय), अभय कुमार जैन (निर्दलीय), अंजली शुक्ला (निर्दलीय) और (इंडियन नेशनल कांग्रेस, संजय कमलाकांत शुक्ला (निर्दलीय), अम्मार यासिर पठार (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलेमिन) और कैलाश चंद्र यादव (सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया)।
इंदौर-2 से 8 प्रत्याशी
कांग्रेस से चिंटू चौकसे, बीजेपी से रमेश मेंदोला, जनसंघ पार्टी से बसंत गेहलोत, सोशलिस्ट यूनिट सेंटर ऑफ इंडिया पार्टी के प्रमोद नामदेव ने भरा। महेश कुमार गरजे (निर्दलीय), धर्मदास अहिरवार (बहुजन समाज पार्टी), भूपेन्द्र तिवारी (निर्दलीय), गौरव चौधरी (निर्दलीय) ने नामांकन भरा।
इंदौर-3 से 14 प्रत्याशी
बीजेपी से गोलू (राकेश) शुक्ला, कांग्रेस से दीपक पिंटू जोशी, आम भारत पार्टी से हाजी नासिर खान, निर्दलीय अखिलेश शाह, नासिर मोहम्मद (आम भारतीय पार्टी), राजेन्द्र सिंह पंवार (निर्दलीय), पंकज रमेश (निर्दलीय), प्रकाश नारायण सिंह (बहुजन समाज पार्टी), महेश जोशी (निर्दलीय), दीपक फूलचंद जोशी (निर्दलीय), आनंद जैन (निर्दलीय), विभीषण नाइक (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)), पंकज शुक्ला (निर्दलीय), वाजिद मोहम्मद (निर्दलीय)।
इंदौर-4 से 10 प्रत्याशी
बीजेपी से मालिनी गौड़, कांग्रेस से राजा मांधवानी, आम आदमी पार्टी से डॉ. पीयूष जोशी, बसपा से सत्य नारायण बिंदोरिया और निर्दलीय परमानंद तोलानी, विजय दुबे (निर्दलीय), जगदीश नेभानी (निर्दलीय), विजय इंगले (निर्दलीय), गोपाल दरयानी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) और अल्पेश बोराड़े (इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी)।
इंदौर-5 से 18 प्रत्याशी
बीजेपी से महेंद्र हार्डिया, कांग्रेस से सत्यनारायण पटेल, आम आदमी पार्टी से विनोद त्यागी, बसपा से मनोहर बिजोरे, निर्दलीय पूनम खंडेलवाल और अयाज अली, सलीम पठान (निर्दलीय), सुभाष बारोड़ (निर्दलीय), धीरज तलवार (निर्दलीय), चाना ज्ञानेश (निर्दलीय) गीयासुद्दीन बदरूद्दीन (निर्दलीय), अमित सोलंकी (हार्डिया) (निर्दलीय), आबिद हुसैन (आजाद समाज पार्टी (काशीराम), मोहम्मद जमील (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया), जयेश तायड़े (निर्दलीय), संजीव (संजू भैया) (निर्दलीय), फैजल वसीम शेख (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलेमिन) और संजू सिंह झाला (निर्दलीय) ने नामांकन जमा किए।
राउ से 12 प्रत्याशी
बीजेपी से मधु वर्मा, कांग्रेस से जीतू पटवारी, आप से देवकी खंडेलवाल, रवि सिरवैया (निर्दलीय), भानुप्रताप अटेरिया (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया), बलराम वर्मा (भारतीय जनता पार्टी), प्रदीप मधुकर (निर्दलीय), आकाश बोदड़े (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए), देवेन्द्र (मधु) वर्मा (निर्दलीय), मोहन सोनगरा (आजाद समाज पार्टी), आसिफ पटेल (निर्दलीय) और हेमंत राठौर (अखिल भारतीय हिन्दु महासभा) ने नामांकन भरे।
ये खबर भी पढ़िए..
इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशियों की संपत्ति 484 करोड़, बीजेपी की केवल 121 करोड़, कांग्रेस पार्टी गरीब, प्रत्याशी अमीर, BJP में उल्टा
सांवेर से 9 प्रत्याशी
बीजेपी से तुलसी सिलावट, कांग्रेस से रीना सैतिया, बसपा से सीमा गोकुल गोयल, आजाद समाज बार्टी विनोद यादव आंबेडकर, निर्दलीय बाबू सर और प्रेमचंद वासीवाल। घनश्याम चंदेल (निर्दलीय), सीमा गोयल (बहुजन समाज पार्टी), लीलाधर चौहान (इंडियन नेशनल कांग्रेस) ने नामांकन जमा किए।
ओवेसी की पार्टी ने जिलाबदर को दिया टिकट
असुद्दुदीन ओवेसी की एआईएमआईएम पार्टी ने खरगोन के जिलाबदर यासिर पठान को विधानसभा-1 का प्रत्याशी बना दिया। इसे लेकर पार्टी के लोग ही नाराज हैं। खजराना पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया, हालांकि उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है। वहीं पार्टी ने विधानसभा-5 से फैजल वसीम शेख को उम्मीदवार बनाया है।