RAIPUR. राजधानी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से 50 दोपहिया वाहनों को जब्त किया हैं। जब्त वाहनों की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक गिरोह में कई शातिर अपराधी शामिल है जो चोरी समेत कई मामलों में जेल जा चुके हैं।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई
रायपुर शहर में बढ़ती बाइक और स्कूटी चोरी की घटनाओं पर गंभीरता जताते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल चोरियों पर अंकुश लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी के दिशा निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस टीम के साथ एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। स्पेशल टीम ने मुखबीर की मदद लेते हुए वाहन चोरों की तलाशी शुरू तेज कर दी। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में से दीपक बारले शातिर बदमाश है। जो पहले भी वाहन चोरी के मामले में गरियाबंद थाने से जेल जा चुका है। वाहन चोरी के मामलों में अन्य आरोपी राकेश बाघ, तोषण उर्फ लस्सु, भोजराज ताण्डी जेल जा चुके है। गिरफ्तार आरोपी तोषण उर्फ लस्सु को हत्या की कोशिश के मामले जेल हुई थी।
वाहन बेचने की फिराक में थे आरोपी, पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने मामले में बताया कि वाहन चोरी के मामलों की जांच कर रही एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना मिली कि टिकरापारा थाना क्षेत्र के तरूण नगर बाजार पास दो व्यक्ति दोपहिया वाहन बेचने की फिराक में है और ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस की स्पेशल टीम इस लोकेशन पर पहुंची और बताए हुलिये के अनुसान दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम दीपक बारले और तुकाराम साहू निवासी टिकरापारा बताया। जब पुलिस ने दोनों से गाड़ी के कागजात को लेकर पूछताछ की तो दोनों गोल मोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करते रहे। दोनों ही किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
पुलिस की कड़ी पूछताछ में उगला सच
पुलिस की कड़ी पूछताछ दीपक और तुकाराम ने सारी सच्चाई उगल दी। पूछताछ में दोनों ने बताया कि. उनके पास जो वाहन है वो चोरी का है। इसके साथ ही अन्य चोरी वाहनों को लेकर पूछताछ में कई राज पुलिस को बताए। दोनों ने बताया कि उनका बड़ा गिरोह है जो बाइक और स्कूटी चोरी करते हैं। दोनों ने अपने साथी तिलक वैष्णव और राकेश बाघ के साथ मिलकर रायपुर शहर के अलग-अलग स्थानों से 36 दोपहिया वाहन चोरी करना बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तिलक वैष्णव और राकेश बाघ को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों एक नाबालिग और 5 खरीददार शामिल हैं।
दूसरे शहरों में बेचते थे चोरी किए गए वाहन
चारों आरोपियों से पूछताछ में चोरी के कुछ वाहनों को उड़ीसा, धमतरी और रायपुर में बेचा जाना बताया इन लोगों ने तरूण सेन, तोषण उर्फ लस्सु कोसले, चरण दास सतनामी और दिनेश कुमार निषाद के पास चोरी के वाहन बेचे थे। साथ ही कुछ वाहनों को अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखना बताया। जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के वाहनों को जब्त किया। जिसमें 50 दोपहिया वाहन शामिल है।