एमपी के 12 कलेक्टर और एसपी की आयोग से शिकायत, 3 कलेक्टर और एक एसपी पर दोनों पार्टियों ने लगाए आरोप

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
एमपी के 12 कलेक्टर और एसपी की आयोग से शिकायत, 3 कलेक्टर और एक एसपी पर दोनों पार्टियों ने लगाए आरोप

BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 3 दिसंबर को काउंटिंग होगी। जिसके बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। प्रदेश में सरकार बनने के बाद आठ कलेक्टर और चार एसपी के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है। इनकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। वहीं कांग्रेस ने ऐसे अफसरों की अभी से लिस्ट बना ली है। बता दें कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान अपेक्षित सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए इन चार कलेक्टरों को हटाने की मांग की है। इनमें नरसिंहपुर, छतरपुर और भिंड कलेक्टर ऐसे हैं, जिनकी शिकायत दोनों पार्टियों ने की है। वहीं 20 से ज्यादा राज्य प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ भी शिकायत की थी। ऐसे में उन पर भी कार्रवाई होगी।

बीजेपी ने की इन कलेक्टरों की शिकायत

  • रिजु बाफना, कलेक्टर, नरसिंहपुर

आरोप - बीजेपी नेताओं ने नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के 43 से अधिक मतदान केंद्रों पर निर्वाचन अधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मिलीभगत से कम मतदान की शिकायत की है। आरोप है कि बीजेपी समर्थक करीब 20 से ज्यादा बूथों को कम किया गया या नहीं बनाए गए, ताकि बीजेपी समर्थित लोग मतदान न कर सकें।

news20230814110130grfgedg.jpg

  • भास्कर लक्षकार - कलेक्टर, रतलाम

आरोप - बीजेपी ने कहा है कि रतलाम विधानसभा के बूथ क्र. 222 में निर्वाचन अधिकारी द्वारा जान बूझकर धीमी गति से मतदान कराकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया है। शिकायत के बाद भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 11.19.01 AM.jpeg

  • संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर, भिंड

आरोप - बीजेपी ने मतदान के एक दिन पहले स्कूटर और बाइक लेकर चलने पर रोक लगाने के मामले में कलेक्टर को हटाने की मांग की थी।

gegegge.jpg

निवाड़ी के एसपी को हटाने की मांग

  • अंकित जायसवाल - एसपी, निवाड़ी 

आरोप - लगाया कि जायसवाल केवल बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। उनका ट्रांसफर किया जाना चाहिए।

QP3C5ShW_400x400dfdefv.jpg

कांग्रेस ने आठ कलेक्टर, चार एसपी की शिकायत की

  • सुभाष कुमार द्विवेदी- कलेक्टर, अशोकनगर

आरोप - कांग्रेस नेताओं ने चुनाव ड्यूटी से हटाने की मांग की। इसके लिए हाईकोर्ट जबलपुर के आदेश को आधार बनाया, जिसमें उन्हें चुनाव ड्यूटी से हटाने के निर्देश दिए गए थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 11.25.04 AM.jpeg

  • दीपक आर्य, कलेक्टर, सागर

आरोप - सुरखी विधानसभा से प्रत्याशी और मंत्री गोविंद राजपूत को लाभ पहुंचाने के लिए वाहन का एक दिन का खर्च 2500 से घटाकर 1250 रुपए करने का आरोप आरोप लगाया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 11.25.54 AM.jpeg

  • साकेत मालवीय, कलेक्टर, सीधी

आरोप - सिंगरौली जिला पंचायत सीईओ रहे हैं, जिन्हें तीन साल की पदस्थापना पर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के विरुद्ध पदस्थ बताते हुए हटाने की मांग की गई थी।

  • अनुराग वर्मा, कलेक्टर, सतना

आरोप - आरएसएस के कार्यक्रम में संघ पदाधिकारियों के साथ शपथ लेने के मामले में शिकायत की है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 11.27.11 AM.jpeg

  • रिजु बाफना, कलेक्टर, नरसिंहपुर

आरोप - विधायक जालम सिंह पटेल द्वारा चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र के आधार पर उन्हें जिले में पदस्थ रखने की सिफारिश के बाद शिकायत की गई थी।

  • संदीप माकिन, कलेक्टर, दतिया

आरोप - गृह मंत्री का सपोर्ट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने और हटाने की मांग की गई थी।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 11.29.46 AM.jpeg

  • संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर, भिंड

आरोप - नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी का एजेंट और नौकर बताते हुए मतगणना से पहले हटाने के लिए सीईओ एमपी इलेक्शन को ज्ञापन सौंपा।

इन IPS अफसरों की शिकायत

कांग्रेस ने मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान पर चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में काम करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा, दतिया एसपी प्रदीप शर्मा, जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह पर कार्रवाई की मांग की।

छतरपुर कलेक्टर-एसपी की शिकायत दोनों पार्टियों ने की

दोनों पार्टियों ने छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर और एसपी अमित सांघी की चुनाव आयोग से शिकायत की है। बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा के समर्थक और कांग्रेस नेता सलमान खान की हत्या के मामले में एकतरफा और जल्दबाजी में कार्रवाई का आरोप लगाया। दोनों को निलंबित करने की मांग भी की। वहीं, कांग्रेस ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा, समर्थकों और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के मामले में कार्रवाई को लेकर एसपी और कलेक्टर की शिकायत चुनाव आयोग से की है। इसके अलावा, नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना के खिलाफ भी

दोनों पार्टियों ने की शिकायत

कांग्रेस ने हरदा के जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया, चांचौड़ा एसडीएम विकास कुमार आनंद, इंदौर के अपर कलेक्टर राजेश राठौर, सागर के जिला पंचायत सीईओ भव्या त्रिपाठी, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, ग्वालियर में पदस्थ रहे अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी विनोद भार्गव और केके सिंह के विरुद्ध भी शिकायत की है। छिंदवाड़ा के अपर कलेक्टर खेमचंद वोपचे और जॉइंट कलेक्टर हेमकरण धुर्वे की पदस्थापना की सिफारिश बीजेपी नेताओं ने की थी, इसलिए ये भी कांग्रेस के निशाने पर रहेंगे। कांग्रेस की शिकायत सूची में एएसपी अमित वर्मा, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सौरभ आर तिवारी, उमरिया डीएसपी जितेंद्र सिंह जाट, छिंदवाड़ा सीएसपी प्रियंका पांडे, अजाक डीएसपी अमन मिश्रा और सीआईडी डीएसपी पीएचक्यू अजय राणा के भी नाम शामिल हैं। इसके अलावा, राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारी कांग्रेस की सूची में शामिल बताए जा रहे हैं।

Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Riju Bafna Sanjeev Srivastava Collector Bhind Subhash Kumar Dwivedi Collector Ashoknagar रिजु बाफना संजीव श्रीवास्तव कलेक्टर भिंड सुभाष कुमार द्विवेदी कलेक्टर अशोकनगर