JAIPUR. आईपीएल और अन्य स्पर्धाओं के कारण क्रिकेट का जादू भले ही देशभर में सिर चढ़ कर बोलता हो, लेकिन राजस्थान के गांवों में आज भी कबड्डी का जादू ही चलता है। यह साबित हुआ है राजस्थान में ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक खेलों के लिए हुए रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों से। ग्रामीण ओलम्पिक में कबड्डी के लिए जहां 12.69 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं, वहीं टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 8.14 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, यानी कबड्डी में करीब डेढ़ गुना ज्यादा रजिस्ट्रेशन हैं और इनमें भी महिलाओं की संख्या अच्छी खासी है। हालांकि शहरों में क्रिकेट को ही ज्यादा पसंद किया गया है और इसी खेल के लिए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
रजिस्ट्रेशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड
राजस्थान में 23 जून से ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक खेल शुरू हो रहे हैं और रजिस्ट्रेशन के लिहाज से देखा जाए तो यह विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रतिस्पर्धा साबित हो सकती है, क्योंकि इन खेलों के लिए लगभग 15 से 80 वर्ष तक की आयु के 54.71 लाख लोगों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और सरकार का दावा है कि यह एक विश्व रिकॉर्ड है।
ये भी पढ़ें...
पिछले साल 30 लाख खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा
राजस्थान में ग्रामीण ओलंपिक खेलों की घोषणा पिछले वर्ष हुई थी और अगस्त में इनका आयेाजन हुआ था जो चार चरणों में अक्टूबर तक चला था। पिछले वर्ष भी करीब 30 लाख लोगों ने इसमें हिस्सा लिया था। पिछले वर्ष इन खेलों को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए ही इस बार सरकार ने ग्रामीण ही नहीं शहरी ओलंपिक खेल कराने की घोषणा कर दी और अब 23 जून से पूरा राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट, कबड्डी, शूटिंग बॉल, खो-खो जैसे खेल खेलता नजर आएगा।
खेलों के प्रति रूझान शहरों से ज्यादा गांवों में
आमतौर पर माना जाता है कि शहरी लोग फिटनेस के प्रति ज्यादा जागरूक होते हैं और खेलों में उनकी रूचि भी ज्यादा होती है, लेकिन रजिस्ट्रेशन के आंकड़े कुछ और ही कहानी बता रहे हैं और सामने आया है कि शहरों के मुकाबले करीब तीन गुना ज्यादा रजिस्ट्रेशन गांवों में हुए हैं। सरकार के खेल सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए लगभग 42.28 लाख लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं, शहरी ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए करीब 12.43 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
महिलाएं भी जमकर करेंगी जोरआजमाइश
खेलों में महिलाओं की रूचि अक्सर कम मानी जाती है, लेकिन आंकड़े इस धारणा को भी गलत साबित कर रहे हैं। ग्रामीण ओलंपिक में 23.80 लाख पुरुष एवं 18.48 लाख महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं शहरी ओलंपिक की बात करें तो वहां 7.71 लाख पुरुष एवं 4.72 लाख महिलाएं जोरआजमाइश करती दिखाई देंगी।
सात-सात खेल प्रतियोतिाएं होंगी
ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक के तहत 7-7 खेलों का आयोजन होगा। ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका स्तर तक आयोजित होने वाले इन खेलों में ग्रामीण ओलंपिक खेलों में तीन एवं शहरी ओलंपिक खेलों में चार स्तरों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
ग्रामीण ओलंपिक
- कबड्डी के लिए 12.69 लाख रजिस्ट्रेशन (9.89 लाख पुरुष, 2.80 लाख महिलाएं)।
शहरी ओलंपिक के लिए 12.43 लाख रजिस्ट्रेशन
- टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 2.74 लाख रजिस्ट्रेशन ( 2.52 लाख पुरुष, 22 हजार 590 महिलाएं)।