रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व GM चतुर्वेदी की रिमांड 14 दिन बढ़ी, अब 21 अगस्त को होगी सुनवाई

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व GM चतुर्वेदी की रिमांड 14 दिन बढ़ी, अब 21 अगस्त को होगी सुनवाई

RAIPUR. आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी की न्यायिक रिमांड की अवधि पूरी हो गई। इसके बाद सोमवार (7 अगस्त) को अशोक चतुर्वेदी को विशेष न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी की कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान ईओडब्ल्यू और बचाव पक्ष के अधिवक्ता अपना तर्क प्रस्तुत किया। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड बढ़ाने का आदेश दिया। अब 21 अगस्त को चतुर्वेदी को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। 



चतुर्वेदी के खिलाफ दर्ज हैं भ्रष्टाचार के मामले



बता दे कि पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। EOW की टीम ने 30 जून 2023 को आंध्रप्रदेश के गुंटुर से अशोक चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया था। साथ ही EOW ने आय से अधिक संपत्ति, पद के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के केस दर्ज कर एक जुलाई को विशेष न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी की अदालत में पेश किया था। इस दौरान पूछताछ के लिए सात दिन की रिमांड पर लिया था। इस बीच छह जुलाई को ईओडब्ल्यू ने रायपुर स्थित दफ्तर, अग्रोहा कालोनी और दुर्गकोंदल में पुश्तैनी घर, उनके रिश्तेदारों के यहां दरभा (जगदलपुर) में दबिश दी गई थी। रिमांड समाप्त होने पर 7 जुलाई को कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ करने तीन दिन की रिमांड पर लिया। इसके बाद 10 जुलाई को फिर से जेल भेज दिया था। 



ये भी पढ़ें... 



कांग्रेस ने हफ्तेभर में ही बदली जिम्मेदारी, छत्तीसगढ़ में मीनाक्षी नटराजन को हटाकर सिरिवेला प्रसाद को बनाया ऑब्जर्वर



जमानत खारिज होने के बाद फरार थे चतुर्वेदी



पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हैं। कोर्ट में जमानत खारिज होने के बाद से फरार चल रहे थे। आंध्र प्रदेश के गुंटूर के एक होटल से अशोक चतुर्वेदी को देर रात गिरफ्तार किए गए थे। अशोक चतुर्वेदी पंचायत विभाग के अधिकारी हैं और पाठ्य पुस्तक निगम में प्रतिनियुक्ति पर थे। इस दौरान टेंडर प्रक्रियाओं में जालसाजी कर करोड़ों रुपये की अनियमितता के मामले में एफआईआर कराई गई थी। 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Textbook Corporation former GM Ashok Chaturvedi Chaturvedi arrested in disproportionate assets case former GM Ashok Chaturvedi's remand extended for 14 days पाठ्यपुस्तक निगम पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी आय से अधिक संपत्ति केस में चतुर्वेदी गिरफ्तार पूर्व GM अशोक चतुर्वेदी की रिमांड 14 दिन बढ़ी