छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनें फिर कैंसिल, रेलवे ने ट्रैक रखरखाव और सुरक्षा कारणों के चलते लिया फैसला

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनें फिर कैंसिल, रेलवे ने ट्रैक रखरखाव और सुरक्षा कारणों के चलते लिया फैसला

RAIPUR. छत्तीसगढ़ के यात्रियों को एक बार फिर परेशानी बढ़ने वाली है, क्योंकि प्रदेश से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को फिर से कैंसिल कर दिया गया है। यह फैसला रेलवे ने ट्रैक रखरखाव और सुरक्षा कारणों के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया है। इस काम के चलते 6 से 10 अगस्त तक बिलासपुर-रायगढ़ के साथ ही कोरबा, रायपुर और गोंदिया (महाराष्ट्र) तक चलने वाली ट्रेनें नहीं चलेंगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन, समय की पाबंदी और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कामों में सुधार करने के 14 लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।



यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी



गौरतबल है कि इससे पहले तीन से पांच अगस्त (शनिवार) तक 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल के साथ ही 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल और 08745 गेवरा रोड- रायपुर मेमू स्पेशल को रद्द किया था, जिसे आगे बढ़ाते हुए अब 10 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है। वहीं छह से नौ अगस्त तक बिलासपुर और रायगढ़ से चलने वाली 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। छह से नौ अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल के अलावा 7 से 10 अगस्त तक गेवरा रोड चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल भी कैंसिल रहेगी। 



इन ट्रेनों को भी किया गया कैंसिल




  • 9 अगस्त तक रायपुर और दुर्ग दौड़ने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।


  • 9 अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।

  • 7 से 10 अगस्त तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।

  • 9 अगस्त तक गोंदिया और कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।

  • 9 अगस्त तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।

  • 7 से 10 अगस्त तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।

  • 9 अगस्त तक बिलासपुर और शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 9 अगस्त तक इतवारी और बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया और बालाघाट के बीच रद्द रहेगी।



  • पैसेंजर गाड़ियां भी रहेंगी रद्द




    • 25 अगस्त- गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस कैंसल


  • 26 अगस्त- 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस कैंसल

  • 24 अगस्त- 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस कैंसल

  • 25 अगस्त-  18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसल

  • 12 अगस्त से 26- अगस्त- 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस कैंसल

  • 13 अगस्त से 27 अगस्त-11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसल

     


  • छत्तीसगढ़ में ट्रेंन this train canceled in Raipur Train in Chhattisgarh increased problems of passengers छत्तीसगढ़ न्यूज यात्रियों की बढ़ी परेशानी Chhattisgarh News रायपुर में ये ट्रेंन रद्द