RAIPUR. छत्तीसगढ़ के यात्रियों को एक बार फिर परेशानी बढ़ने वाली है, क्योंकि प्रदेश से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को फिर से कैंसिल कर दिया गया है। यह फैसला रेलवे ने ट्रैक रखरखाव और सुरक्षा कारणों के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया है। इस काम के चलते 6 से 10 अगस्त तक बिलासपुर-रायगढ़ के साथ ही कोरबा, रायपुर और गोंदिया (महाराष्ट्र) तक चलने वाली ट्रेनें नहीं चलेंगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन, समय की पाबंदी और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कामों में सुधार करने के 14 लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
गौरतबल है कि इससे पहले तीन से पांच अगस्त (शनिवार) तक 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल के साथ ही 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल और 08745 गेवरा रोड- रायपुर मेमू स्पेशल को रद्द किया था, जिसे आगे बढ़ाते हुए अब 10 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है। वहीं छह से नौ अगस्त तक बिलासपुर और रायगढ़ से चलने वाली 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। छह से नौ अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल के अलावा 7 से 10 अगस्त तक गेवरा रोड चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल भी कैंसिल रहेगी।
इन ट्रेनों को भी किया गया कैंसिल
- 9 अगस्त तक रायपुर और दुर्ग दौड़ने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
पैसेंजर गाड़ियां भी रहेंगी रद्द
- 25 अगस्त- गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस कैंसल