JAIPUR. राजस्थान में 125 तहसीलों से 15 नए जिले अस्तित्व में आने वाले हैं। नए बने 19 जिलों में से 15 का सीमांकन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इन जिलों की सीमांकन रिपोर्ट गहलोत सरकार को भेज दी गई है। राजस्व विभाग 30 जून तक अधिसूचना जारी कर सकता है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नए जिले अस्तित्व में आ जाएंगे। वहीं, विरोध के चलते जयपुर और जोधपुर के दो टुकड़े करने का फैसला वापस लेने का प्रस्ताव रखा जा सकता है।
सरकार ने 15 जिलों में ओएसडी को जिम्मेदारी सौंपी थी। जिलों के ओएसडी ने सीमांकन करके सरकार को रिपोर्ट भेजी है। इस रिपोर्ट के आधार पर राजस्व विभाग नए जिलों की अधिसूचना जारी करेगा।
नए जिलों में कौनसी तहसीलें होंगी शामिल
- शाहपुरा (भीलवाड़ा) : कलेक्टर की रिपोर्ट के हिसाब से शाहपुरा जिला भीलवाड़ा से बड़ा हो सकता है। इसमें शाहपुरा, हुरडा, फूलियाकलां, जहाजपुर, कोटड़ी, बनेड़ा तहसील सहित मांडलगढ़, बिजीलिया शामिल भीलवाड़ा में आसींद, करेड़ा, भीलवाड़ा, मांडल, रायपुर, सहाड़ा, हमीरगढ़ तहसील रहेगी। बदनौर अब ब्यावर में जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें...
नए घोषित जिले और पुराने संबंधित जिलों के बीच की दूरी
- फलौदी : जोधपुर से फलौदी, लोहावट, बाप, देवू, बापिणी, सेतरावा, घंटियाली, आऊ, जैसलमेर से नाचना व नोख उप तहसील ओसियां से आगे का हिस्सा।
देश के पांच सबसे बड़े जिलों में 3 राजस्थान से
- दूदू : फागी, मौजमाबाद, माधोराजपुरा जोबनेर, फुलेरा, नरैना, सांभरलेक, अजमेर से रूपनगढ़ व अराई, टोंक जिले से मालपुरा को शामिल कर सकते हैं।
क्षेत्रफल के अनुसार देश के पांच बड़े राज्य
- कोटपूतली-बहरोड़ : ओएसडी शुभम चौधरी ने सीमांकन से इनकार किया है। हालांकि माना जा रहा है कि 7 उपखंड क्षेत्र कोटपूतली, बहरोड़, विराटनगर, बानसूर, पावटा, नारायणपुर और नीमराणा, चार विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली, बहरोड़, बानसूर शामिल किए जा सकते हैं।
राजस्व मंत्री बोले- सीएम का इशारा होते ही नए जिलों की अधिसूचना
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट है। तैयारी पूरी है। कर्मचारी भी लगा दिए हैं। सीएम जब भी आदेश करें, अधिसूचना निकाल देंगे।