छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 ट्रेनें फिर रद्द, 25 और 26 अगस्त को नहीं चलेंगी गाड़ियां, इतने दिन नहीं चलेगी अमरकंटक एक्सप्रेस

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 ट्रेनें फिर रद्द, 25 और 26 अगस्त को नहीं चलेंगी गाड़ियां, इतने दिन नहीं चलेगी अमरकंटक एक्सप्रेस

BILASPUR. ट्रेनों का रद्द होने बड़ा मुद्दा बनते जा रहा है। हालांकि अभी तक कोई ठोस हल नहीं निकला है। इस बीच, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 ट्रेनों को फिर रद्द कर दिया गया है। रेलवे के अनुसार बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से 25 और 26 अगस्त को यात्री गाड़ियों को बंद करने का फैसला लिया गया है। पिछले एक सप्ताह के भीतर रेलवे ने त्यौहारी सीजन में 50 से अधिक ट्रेनों को बंद कर दिया है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं, दुर्ग-भोपाल यानी अमरकंटक एक्सप्रेस 23 से 27 अगस्त तक नहीं चलेगी।



यात्रियों की बढ़ी परेशानी



रेलवे के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर और डेलवलपमेंट के चलते हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रॉनिक और गोंदिया स्टेशन में इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा, जो 25 अगस्त को सुबह 9 बजे से 26 अगस्त दोपहर 3 बजे तक 18 घंटे चलेगा, जिसके कारण कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। ईस्ट कोस्ट रेलवे के भुवनेश्वर-मंचेश्वर और संबलपुर रेलवे स्टेशन के बीच काम के चलते 19 से 30 अगस्त तक गाड़ियों को कैंसिल किया गया है। 



इन ट्रेनों को किया गया रद्द




  • 25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।


  • 25 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 08704 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 25 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 25 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 26 अगस्त को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08767 रायपुर-इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 26 अगस्त को इतवारी से चलने वाली 08768 इतवारी- रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 25 अगस्त को अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

  • 25 अगस्त को अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08834/08833 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

  • 25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

  • 25 अगस्त को झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

  • 25 अगस्त को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

     


  • Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Trains in Chhattisgarh increased problems of passengers 15 trains passing through Chhattisgarh canceled छत्तीसगढ़ में ट्रेनें यात्रियों की बढ़ी परेशानी छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 ट्रेनें फिर रद्द