/sootr/media/post_banners/074c8659e95b6d62a132518bedabd5c73cf983ea3c8ac3475b9fbaca1ee5b6f8.jpg)
संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के एक प्राइवेट स्कूल में उस समय हंगामा मच गया, जब एक 15 साल का छात्र खुली तलवार लेकर पहुंच गया। स्कूल में उसने जमकर हंगामा मचाया, तलवार लहराते हुए स्कूल में घूमता रहा और टेबल-कुर्सियां भी तोड़ी। सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े। पुलिस ने स्कूल संचालक की शिकायत पर नाबालिग पर केस दर्ज किया है।
10वीं क्लास में है छात्र
स्कूल कैम्पस में मंगलवार को हुए इस हंगामे का वीडियो बुधवार को सामने आया है। इसमें 10वीं का छात्र कुछ अन्य साथियों के साथ तलवार लिए स्कूल के बाहर खड़ा दिख रहा है। उसका साथी उसके हाथ में तलवार देखकर कहता है कि ऐसे तो एक हजार रखे हुए हैं।
पुलिस ने ये बताया
लसूड़िया पुलिस के मुताबिक घटना भारती बाल मंदिर स्कूल स्कीम नंबर-114 की है। स्कूल मैनेजमेंट की ओर से अजय पावड़े ने शिकायत की है। इसके बाद पुलिस स्टूडेंट के घर पहुंची। तलाशी के दौरान घर से तलवार मिलने पर पिता के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। उसके पिता मिस्त्री हैं।
छात्र से मारपीट भी की थी
शिकायतकर्ता अजय पावड़े ने पुलिस को बताया कि जब वो मंगलवार को स्कूल में थे, तब स्कूल का ही ये छात्र तलवार लेकर अंदर आ गया। वो अन्य स्टूडेंट से मारपीट करने लगा। इसके बाद स्कूल के फर्नीचर, पंखे और सीसीटीवी कैमरों पर तलवार मारकर नुकसान पहुंचाया। आरोपी छात्र पढ़ाई की बात कहने पर उत्तेजित हो जाता है। वो सभी टीचर्स और स्टाफ से अभद्रता से पहले भी पेश आता रहा है।