महू में शादी को बीते 16 दिन, 17वें दिन पति ने चाकू मारकर बीवी को उतारा मौत के घाट, BJP नेता की थी बेटी

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
महू में शादी को बीते 16 दिन, 17वें दिन पति ने चाकू मारकर बीवी को उतारा मौत के घाट, BJP नेता की थी बेटी

Indore. मध्यप्रदेश के महू में हुई एक कत्ल की वारदात से महू के लोग स्तब्ध हैं वहीं देपालपुर में जिस किसी ने इस घटना के बारे में सुना वह शोक में डूब गया। दरअसल देपालपुर की बेटी महज 16 दिन पहले ही डोली चढ़कर अपने ससुराल गई थी, हाथों की हिना का रंग भी अभी ठीक से नहीं उतरा था कि आज उस बेटी की लाश खून से लथपथ हालत में उसके ससुराल से बरामद हुई। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका वही पति है, जिसने 16 दिन पहले ही अग्नि को साक्षी मानकर 7 वचन लिए थे और धु्रव तारे को गवाह मानकर मृतका को पत्नी स्वीकार किया था। इतने कम दिनों में ही लड़की के पति पर आखिर कौन सी सनक सवार हो गई कि उसने बेरहमी से अपनी अर्धांगनी की हत्या कर दी, यह बात लोगों के गले नहीं उतर रही है। 



धूमधाम से किया था विदा




देपालपुर के बीजेपी नेता भारत यादव ने 21 मई को धूमधाम से अपनी बेटी का कन्यादान किया था। घर में मंडप का खाम, रिश्तेदारों के यहां से आया उपहार स्वरूप सामान जस का तस पड़ा है और बांटी जाने वाली मिठाईयां तक अभी खत्म नहीं हुई थीं, कि ससुराल से बेटी की मौत की खबर आ गई। भारत यादव बीजेपी नेता हैं वे मंडल उपाध्यक्ष के पद पर हैं। उन्होंने महू के महेश यादव काका के बेटे विक्रम से अपनी बेटी ब्याही थी। जिसने चाकू के वार से उनकी गुड़िया से बेटी की रक्तरंजित लाश में तब्दील कर दिया। 



सदमे में है परिवार




इस घटना के बाद यादव का पूरा परिवार सदमे में है, किसी ने भी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी अंजलि का यह हश्र होगा। कुछ ही दिनों पहले शादी समारोह में अंजलि के साथ-साथ पूरा परिवार खूब नाचा और झूमा था। उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा कि अंजलि उन्हें इतना खुश करके एकदम बदहवास करके हमेशा के लिए चली जाएगी। 



पत्नी की हत्या कर खुदको मारा चाकू




पुलिस ने इस मामले में पति विक्रम को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने बताया कि पत्नी अंजली की हत्या करने के बाद विक्रम ने खुदको भी हाथ पर चाकू मार लिया था। उसका इलाज कराने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने यह कदम क्यों उठाया इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। लेकिन इस वारदात के बारे में जिसने भी सुना वह यकीन नहीं कर रहा कि शादी का एक पखवाड़ा बीतते ही कोई शख्स ऐसा कैसे कर सकता है।


BJP leader's daughter murdered Indore News इंदौर न्यूज़ 16 दिन पहले हुई थी शादी पति ने की हत्या बीजेपी नेता की बेटी की हत्या married 16 days ago husband killed