New Update
JAIPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव में चली भगवा लहर में पंजा उड़ गया। प्रदेश में कांग्रेस की बड़ी हार हुई है। यहां गहलोत कैबिनेट के 25 मंत्रियों में से 17 हार गए। राजस्थान में बीजेपी ने एक बार फिर जबरदस्त वापसी की है। रविवार, 3 दिसंबर को शाम 6 बजे तक बीजेपी (81 पर जीत+ 34 पर आगे) 115 सीटों पर आगे है,जबकि कांग्रेस (46 पर जीत+ 23 पर आगे) 69 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। प्रदेश में 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हुआ और उसी के आज परिणाम आए।
कांग्रेस के इन 12 मंत्रियों की हुई हार
- मंत्री गोविंद राम मेघवाल खाजूवाला सीट से चुनाव हार गए। उन्हें बीजेपी के विश्वनाथ मेघवाल ने हाराया।
- मंत्री भंवर सिंह भाटी, कालोयात सीट से परास्त हुए। इनहें बीजेपी के अंशुमान सिंह भाट न शिकस्त दी।
- सपोटरा सीट से मंत्री रमेश मीणा बीजेपी प्रत्याशी हंसराज मीणा से चुनाव हार गए।
- लालसोट से मंत्री प्रसादीलाल मीणा को बीजेपी के भजनलाल मीणा ने हरा दिया।
- डीग-कुम्हेर से मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को बीजेपी के डॉ. शैलेश सिंह ने पटखनी दी है।
- सिविल लाइंस से मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को बीजेपी के गोपाल शर्मा ने शिकस्त दी है।
- सिकराय से मंत्री ममता भूपेश को बीजेपी के विक्रम बंशीवाल ने शिकस्त दी है।
- नाथद्वारा से विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी हार गए हैं।
- बानसूर सीट से मंत्री शकुंतला रावत, कोटपुतली से मंत्री राजेंद्र यादव, बीकानेर पश्चिम सीट से मंत्री बीडी कल्ला और अंता विधानसभा सीट से मंत्री प्रमोद जैन भाया को हार का सामना करना पड़ा है।
बीजेपी के 3 सांसद हारे
राजस्थान में बीजेपी ने 7 सांसदों को मैदान में उतारा था। जिसमें से तीन सांसद हार गए हैं। हारने वाले सांसदों में साचोर विधानसभा सीट से देवजी पटेल, किशनगढ़ सीट से भागीतरथ चौधन और मंडावा सीट से नरेंद्र कुमार हार गए हैं।