रायपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर कई किस्तों में लिए पैसे, 2 भाइओं से ठगे 18 लाख रुपए, फिर न नौकरी लगी न पैसे मिले

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर कई किस्तों में लिए पैसे, 2 भाइओं से ठगे 18 लाख रुपए, फिर न नौकरी लगी न पैसे मिले

RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में ठगी के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बाद भी ठग लोगों को नए-नए तरीके खोजकर अपने झांसे में ले ही लेते हैं। ऐसा ही एक मामला रायपुर में सामने आया है। दरअसल, राजधानी के गुढ़यारी शुक्रवारी बाजार में रहने वाले निजी स्कूल के शिक्षक ने दो भाइयों को बिजली विभाग में नौकरी लगाने का झांसा दिया। दोनों भाइयों से अलग-अलग किश्त में 18 लाख रुपए ले लिए। दो साल बाद भी आरोपी ने भाइयों की नौकरी नहीं लगाई। पहले तो वह आज-कल कहकर टालता रहा। इससे भाइयों को शक हुआ तो उन्होंने उनसे पैसे मांगे। अब वह उनके पैसे भी नहीं लौटा रहा है। पीड़ितों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया है। 



क्या है पूरा मामला



जानकारी के अनुसार रायपुर के शुक्रवारी बाजार निवासी अविनाश घरडे ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह सरकारी नौकरी का प्रयास कर रहा है। उसे स्कूल में अविनाश ठाकुर और गरिमा सिंह पढ़ाया है। 2021 में अविनाश की अचानक उनसे मुलाकात हुई। बातचीत में इंजीनियर ने अपनी नौकरी के प्रयास के बारे में जानकारी दी। शिक्षक ठाकुर ने कहा कि उसकी बिजली विभाग में अच्छी पहचान है। वहां सब इंजीनियर की भर्ती हो रही है। वह उसकी नौकरी लगा देगा। आरोपी ने अविनाश से उसके छोटे भाई के संबंध में जानकारी ली और उसकी भी नौकरी लगाने का झांसा दिया। दोनों भाई की नौकरी लगाने के बदले में आरोपी ने 20 लाख मांगे। दोनों भाइयों ने अलग-अलग किश्त में 18 लाख दे दिए। पैसे लेने के बाद से आरोपी उन्हें गुमराह कर रहा है। वह पैसा भी नहीं लौटा रहा है। 



शिक्षक और पत्नी पर केस



पुलिस ने शिक्षक और उसकी पत्नी पर केस दर्ज किया है। आरोप है कि उसकी पत्नी ने भी ठगी में उसकी मदद की है। हालांकि पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 


बिजली विभाग में नौकरी दिलाने का दिया झांसा नौकरी दिलाने के नाम पर किश्तों में लिए पैसे रायपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर दो भाइयों से ठगे 18 लाख bluff given to get jobs in electricity department money taken in installments in the name of getting jobs Raipur News 18 lakhs cheated from two brothers in the name of getting jobs in Raipur छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर समाचार Chhattisgarh News
Advertisment