देवास के नेमावर तीर्थ में 35 परिवारों के 190 लोगों ने फिर अपनाया ''हिन्दू धर्म'', पूर्वज हो गए थे मुस्लिम,  कुलदेवी चामुंडा ही थी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
देवास के नेमावर तीर्थ में 35 परिवारों के 190 लोगों ने फिर अपनाया ''हिन्दू धर्म'', पूर्वज हो गए थे मुस्लिम,  कुलदेवी चामुंडा ही थी

NEMAVAR. नर्मदा के तट पर बसे नेमावर में सोमवार, 31 जुलाई को सुबह एक गांव के 35 परिवारों के 190 लोगों ने फिर हिंदू धर्म में वापसी कर ली है। ये सभी लोग घुमंतू समाज से संबंधित है। इन परिवारों के पूर्वज पूर्व में किसी कारण से मुस्लिम हो गए थे, किंतु फिर भी वे कुलदेवी चामुंडा का पूजन करते थे, विवाह की पद्धति भी हिंदू धर्म और परिवारों की तरह रहती थी।



मोहम्मद शाह बने रामसिंह, कहा- हमें अत्यंत हर्ष



अपने घर वापसी पर अनुभव साझा करते हुए रामसिंह (पूर्व में मोहम्मद शाह) ने कहा कि हमारे पूर्वज भले ही परिस्थितिवश मुस्लिम हो गए थे पर हमारे रक्त में हिंदू संस्कार ही प्रवाहित हो रहे हैं आज अपने स्वधर्म में वापसी से हमें अत्यंत हर्ष है।



ये भी पढ़ें...



छतरपुर में एक और अधिकारी का इस्तीफा मंजूर, SDOP पीएल प्रजापति पन्ना के गुनौर विधानसभा से कर रहे हैं दावेदारी



विधिविधान से हुई स्वधर्म में वापसी



35 परिवारों के लगभग 190 लोगों के स्वधर्म वापसी के समय नेमावर के संत रामस्वरूप दास और रतलाम के आनंद गिरि महाराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुंडन, नर्मदा स्नान, यज्ञोपवीत कार्यक्रम तथा हवन संपन्न हुआ।

सभी लोग स्वधर्म में वापसी पर आह्लादित दिखे, इनमें लगभग 55 पुरुष, 50 महिलाएं और शेष बच्चे शामिल हैं।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज In Nemawar 190 people from 35 families became Hindus again people of nomadic society worshiped Kuldevi Chamunda Nemawar News नेमावर में 35 परिवारों के 190 लोग फिर बने हिंदू हिंदू बने लोग घुमंतू समाज के कुलदेवी चामुंडा को पूजते थे नेमावर समाचार