सुकमा में सर्चिंग पर निकली फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 इनामी नक्सली ढेर, ताड़मेटला में की थी टीचर और उप-सरपंच की हत्या

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सुकमा में सर्चिंग पर निकली फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 इनामी नक्सली ढेर, ताड़मेटला में की थी टीचर और उप-सरपंच की हत्या

SUKMA. बस्तर के नक्सल इलाके सुकमा में सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एसपी किरण चव्हाण ने जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर की पुष्टि की है। मुठभेड़ में 2 इनामी नक्सली ढेर हुए हैं। वहीं हथियार भी बरामद किए गए हैं।



नक्सलियों ने जवानों पर की फायरिंग



डीआरजी और सीआरपीएफ की 223वीं बटालियन के जवान संयुक्त टीम के साथ सर्चिंग पर निकले थे। जैसे ही जवान ताड़मेटला के जंगल में पहुंचे तो नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालाते हुए नक्सलियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। करीब 1 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली पीछे हटने लगे।



1-1 लाख के इनामी नक्सली ढेर



जवानों ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। सुकमा एसपी ने बताया कि फायरिंग के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों को 2 पुरुष नक्सलियों के शव मिले हैं। प्राथमिक तौर पर उनकी पहचान जगरगुंडा एरिया कमेटी के नक्सली मिलिशिया कैडर सोढ़ी देवा और रवा देवा के रूप में हुई है। दोनों ही ताड़मेटला के रहने वाले थे। दोनों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित था। घटनास्थल से एक डबल बैरल 12 बोर राइफल और एक पिस्टल भी बरामद हुई है।



ये खबर भी पढ़िए..



छत्तीसगढ़ मौसमी बीमारियों की चपेट में, हर दिन बिक रही पांच करोड़ की पैरासिटामोल, हर रोज 10 करोड़ की एंटीबायोटिक दवाइयों की हो रही बिक्री



ताड़मेटला के उप-सरपंच की हत्या में शामिल थे दोनों नक्सली



मारे गए दोनों नक्सली चिंतागुफा इलाके में 28 जून को टीचर कवासी सुक्का और वर्तमान उप-सरपंच ताड़मेटला पंचायत माड़वी गंगा की हत्या में शामिल थे। इस घटना की जानकारी के बाद कैंप से और फोर्स को रवाना किया गया है। इसके साथ ही चारों तरफ सर्चिंग भी बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार अब भी मौके पर जवानों की मौजूदगी बनी हुई है। बता दें कि सुकमा जिले का ताड़मेटला गांव वही इलाका है, जहां नक्सल इतिहास की सबसे बड़ी घटना 6 अप्रैल 2010 को घटित हुई थी। इसमें CRPF के 75 और जिला बल का 1 जवान शहीद हुआ था।


Naxalite encounter in Chhattisgarh encounter of 2 Naxalites encounter of 2 rewarded Naxalites police force छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ 2 नक्सलियों का एनकाउंटर 2 इनामी नक्सलियों का एनकाउंटर पुलिस फोर्स