छत्तीसगढ़ में टेकुलगुड़म हमले में मारी गई 2 महिला नक्सली, प्रेस नोट जारी करके माओवादियों ने स्वीकारी बड़ी बात, 3 जवान हुए थे शहीद

author-image
Rahul Garhwal
New Update
छत्तीसगढ़ में टेकुलगुड़म हमले में मारी गई 2 महिला नक्सली, प्रेस नोट जारी करके माओवादियों ने स्वीकारी बड़ी बात, 3 जवान हुए थे शहीद

शिवम दुबे, RAIPUR. टेकलगुड़म नक्सली हमले में 2 महिला नक्सली मारी गई। इस बात की पुष्टि खुद नक्सलियों ने की है। माओवादियों ने विज्ञप्ति जारी करके ये स्वीकारा है कि उस टेकलगुड़म हमले में पुलिस की जवाबी कार्रवाई से उनकी 2 साथी मारी गई। बता दें कि बीते मंगलवार बीजापुर-सुकमा सीमा पर सुरक्षाकर्मियों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

नक्सलियों ने जारी की तस्वीरें

शनिवार को नक्सल संगठन के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने हमले में 2 महिला नक्सली मारे जाने की बात स्वीकार की है। नक्सलियों ने दोनों मारी गई नक्सलियों की तस्वीरें और पुलिस जवानों से लूटे गए पिट्ठू और कारतूस की तस्वीरें भी जारी की हैं।

माड़वी मंगलो और माड़वी बोज्जा मारी गई

माओवादियों ने टेकुलगुड़म कैंप नक्सली हमले में पुलिस फोर्स की जवाबी कार्रवाई में माड़वी मंगलो उर्फ राजे जो सेक्षन कमांडर कंपनी दो और वो गंगालूर थाना क्षेत्र के पदेड़ा गांव की निवासी थी। 2008 में पीएलजीए में भर्ती हुई थी। वहीं दूसरी महिला नक्सली लीडर माड़वी पोज्जा जो बटालियन एक की सदस्य है और वो सुकमा जिले के पुवर्ती गांव की रहने वाली है। 2022 में संगठन में भर्ती हुई थी।

30 जनवरी को पुलिस-नक्सली मुठभेड़

माओवादियों ने टेकुलगुड़म कैंप पर नक्सली हमला किया था। बता दें कि बीते मंगलवार को बीजापुर-सुकमा सीमा पर सुरक्षाकर्मियों और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए थे। वहीं 14 जवान घायल हुए थे।

छत्तीसगढ़ नक्सली हमला Chhattisgarh Naxalite attack Tekalgudam Naxalite attack 2 soldiers martyred in Naxalite attack 2 Naxalite killed in encounter टेकलगुड़म नक्सली हमला नक्सली हमले में 2 जवान शहीद मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर