जांजगीर में देशी शराब पीने से महिला समेत 2 लोगों की मौत, राखी पर ससुराल आया था युवक, जांच करने पहुंची FSL टीम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जांजगीर में देशी शराब पीने से महिला समेत 2 लोगों की मौत, राखी पर ससुराल आया था युवक, जांच करने पहुंची FSL टीम

JANJGIR. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में देशी शराब पीने से महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के अमोदा गांव की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए कोरबा से FSL की टीम गांव पहुंची और टीम ने शराब की बोतल, गिलास को सैंपल के लिए जब्त किया है। टीम के साथ जांजगीर DSP शैलेंद्र पांडेय और नवागढ़ टीआई टीएस पट्टावी अमोदा गांव पहुंचे थे। 



क्या है पूरा मामला



जानकारी के अनुसार हनुमंता गांव निवासी किरन प्रधान (33) रक्षाबंधन का त्योहार पर अपनी ससुराल अमोदा गांव पहुंचा था, जहां उसने पड़ोस में रहने वाली महिला ललिता सूर्यवंशी (46) के साथ देशी शराब पी, शराब पीते ही दोनों की तबियत बिगड़ गई, शराब पीते ही दोनों जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद नवागढ़ थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मृतक किरण के साले ने बताया कि उसकी बहन और जीजा रक्षाबंधन के बाद त्योहार मनाने के लिए उनके घर पर रुके थे।



पीएम रिपोर्ट से होगा मौत के कारणों का खुलासा



शुक्रवार को दोनों शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ जिला अस्पताल में किया गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत का खुलासा होगा। डॉक्टर का कहना है कि बिसरा को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, घटना के बाद नवागढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों का बयान लिया है।



ये खबर भी पढ़ें.. 



सुकमा के मिनपा में अपहरण के बाद नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पुलिस मुखबिरी के शक में दिया वारदात को अंजाम



रोगदा गांव में शराब पीने से हुई थी 3 लोगों की मौत



जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों ने देशी शराब उपलब्ध कराई थी, उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है, आशंका जताई जा रही है कि रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। इससे पहले 15 मई को रोगदा गांव में शराब पीने से सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत हुई थी, इस घटना के बाद हड़कंप मचा था, अब फिर अमोदा में 2 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। अब इस घटना के बाद सियासत तेज हो सकती है। क्योंकि अमोदा और रोगदा दोनों गांव जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र में आते है और यहां से नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल विधायक हैं।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Janjgir News 2 people died due to drinking liquor two died due to country liquor Korba FSL team शराब पीने से 2 लोगों की मौत देशी शराब से गई दो जानें कोरबा FSL टीम जांजगीर न्यूज