आगरा में फूड प्वाइजनिंग से छत्तीसगढ़ के 2 तीर्थयात्रियों की मौत, 5 की हालत गंभीर, ट्रेन में बिगड़ी 20 से ज्यादा की तबियत

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
आगरा में फूड प्वाइजनिंग से छत्तीसगढ़ के 2 तीर्थयात्रियों की मौत, 5 की हालत गंभीर, ट्रेन में बिगड़ी 20 से ज्यादा की तबियत

RAIPUR. यूपी के आगरा में छत्तीसगढ़ के 2 तीर्थयात्रियों की दूषित भोजन खाने से ट्रेन में मौत हो गई। उल्टी दस्त से 20 से ज्यादा लोगों की तबियत बिगड़ गई। ट्रेन के आगरा कैंट स्टेशन पहुंचने पर रेलवे पुलिस ने बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाया। बेहोशी की हालत में 6 यात्रियों को एसएन मेडिकल कॉलेज और रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें पांच यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, जो कोटा-पटना एक्सप्रेस से मथुरा जाने के लिए यात्रा कर रहे थे। 



ट्रेन में लोगों के बीमार होते ही मच गई चीख पुकार



छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से 90 लोगों का जत्था तीर्थयात्रा के लिए निकला था। ये तीर्थयात्री बनारस से मथुरा के लिए 13237 कोटा-पटना एक्सप्रेस से निकले थे। यात्रा के दौरान देर रात 20 से ज्यादा यात्रियों को घबराहट, उल्टी और दस्त होने लगे। इस पर लोगों ने साथ लाई दवाएं पीड़ितों को दीं। जिससे इन लोगों को थोड़ी राहत मिली। ट्रेन के आगरा कैंट स्टेशन पहुंचने से 20 किमी पहले कुमारी बाई नेताम (62साल) की हालत बिगड़ने से मौत हो गई। और कई यात्री बेहोश हो गए। यह देख ट्रेन में चीख पुकार मच गई। इस दौरान यात्रियों ने कंट्रोल रूम पर फोन किया। आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही रामा निषाद (65 साल) ने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ ने उल्टी-दस्त से परेशान लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज और रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके बाद बीमार यात्रियों के परिजनों को छोड़कर बाकी तीर्थयात्री मथुरा के लिए रवाना हो गए।



छत्तीसगढ़ से तीर्थयात्रा के लिए निकला था 90 लोगों का जत्था 



बताया जा रहा है कि धमतरी जिले का टूर ऑपरेटर गोपी 14 अगस्त को धमतरी, रायपुर, कांकेर सहित आसपास के 90 तीर्थयात्रियों का जत्था लेकर निकला था। ये सभी लोग 16 अगस्त को बनारस पहुंचे थे। यहां सभी लोगों ने दो दिन तक काशी विश्वनाथ सहित अन्य मंदिरों के दर्शन किए और 19 अगस्त को बनारस से पटना-कोटा एक्सप्रेस में मथुरा जंक्शन स्टेशन के लिए रवाना हुए। बनारस में ट्रेन में चढ़ने से पहले इन लोगों ने धर्मशाला में रात का भोजन किया था इस भोजन में चावल और कद्दू की सब्जी बनी थी। भोजन को डिब्बों में पैक कर सभी यात्री शाम पांच बजे मथुरा के लिए ट्रेन में सवार हो गए। रात में भोजन कर सभी सो गए। जिसके बाद ट्रेन में 20 से ज्यादा लोगों ने उल्टी-दस्त होने की शिकायत की। 



ये खबर भी पढ़ें... 



5 साल में 7 हजार से ज्यादा सांपों की जान बचा चुके हैं सत्यम, साहस और इच्छाशक्ति ने बनाया ''स्नैक मैन ऑफ सरगुजा''



अस्पताल में भर्ती लोगों के नाम



रेलवे अस्पताल में सोनिया बघेल (65),लोकेंद्र यादव (52), रंभा बाई साहू (60), प्रभा बाई साहू (60),हीरा बाई निषाद (50) और एसएन मेडिकल कॉलेज में उत्तम साहू (40) भर्ती हैं।



आगरा कैंट स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर शिशिर कुमार झा ने बताया कि यात्रियों से पूछताछ में पता चला है कि 90 लोगों का जत्था छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से तीर्थयात्रा के लिए 14 अगस्त की रात को ट्रेन से रवाना हुआ था। ये सभी एस-1, एस-2 और एस-3 में सवार थे। 


Dhamtari News छत्तीसगढ़ न्यूज धमतरी न्यूज फूड प्वाइजनिंग से धमतरी के 2 लोगों की मौत फूड प्वाइजनिंग की घटना ट्रेन में छत्तीसगढ़ के 2 तीर्थयात्रियों की मौत 2 people of Dhamtari died due to food poisoning incident of food poisoning 2 pilgrims from Chhattisgarh died in train Chhattisgarh News