वेंकटेश कोरी, JABALPUR. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद प्रदेश स्तर पर भले ही इस्तीफे नहीं हो रहे हैं, लेकिन जबलपुर के 2 नेताओं ने अपने पदों से इस्तीफे दे दिए हैं। विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रभारी की भूमिका निभाने वाले कांग्रेस लीगल सेल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक गुप्ता और पूर्व पार्षद पंकज पांडे ने प्रदेश महामंत्री के अपने पदों से इस्तीफा पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ को भेज दिया है। दोनों ही नेताओं ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे दिए हैं और साथ ही ये भी कहा है कि अब नई पीढ़ी को जिम्मेदारी मिलनी चाहिए।
कांग्रेस लीगल सेल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हैं अशोक गुप्ता
अपने पदों से इस्तीफा देने वाले प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एडवोकेट अशोक गुप्ता वर्तमान में कांग्रेस लीगल सेल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने प्रदेश महामंत्री के पद से अपना त्याग पत्र दिया है। इसके अलावा प्रदेश महामंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले एक और नेता पंकज पांडे जबलपुर नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद भी रहे हैं। इसके अलावा पार्टी के उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के प्रभारी भी रहे हैं। दोनों नेताओं के इस्तीफों के बाद अब ये चर्चा भी हो रही है कि प्रदेश नेतृत्व भले ही इस्तीफों पर विचार नहीं कर रहा है, लेकिन जबलपुर में इस्तीफों की शुरुआत हो गई है।
ये खबर भी पढ़िए..
इंदौर-उज्जैन के बीच चलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, सिंहस्थ को लेकर इस प्रोजेक्ट पर काम करेगा रेल विभाग
नगर और जिला इकाई पर सबकी निगाहें
विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रदेशभर में इस्तीफों को लेकर अटकलबाजियों का दौर चल रहा है। कभी पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के इस्तीफे की खबर आती है तो कभी इसका खंडन किया जा रहा है, लेकिन जबलपुर के 2 नेताओं ने अपने पदों से इस्तीफा देकर इस्तीफा सियासत को हवा दे दी है। 2 प्रदेश महामंत्रियों के इस्तीफों के बाद अब हर किसी की नजर नगर और जिला इकाई पर टिकी हुई है। पार्टी के हलकों में ये चर्चा है कि 8 में से 7 सीटें गंवाने के बाद क्या नगर और ग्रामीण अध्यक्ष भी इस हार की नैतिक जिम्मेदारी लेंगे और इस्तीफा जैसा कोई कदम उठाएंगे ?