UJJAIN. उज्जैन में एक 12 साल की नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। वह एक आश्रम के पास खून से लतपथ और घायल पाई गई। उसे तुरंत ही चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद इंदौर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल, नाबालिग खतरे से बाहर है। नाबालिग ने बताया कि उसकी मां के साथ भी गलत काम किया गया। हालांकि, उसकी मां अभी कहां हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स में गंभीर चोट
सोमवार शाम को 12 साल की बच्ची महाकाल थाना इलाके में बड़नगर रोड पर दांडी आश्रम के पास अर्धनग्न पाई गई। उसके प्राइवेट पार्ट्स में गंभीर चोटे थी। उसे चरक अस्पताल से रेफर कर इंदौर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज से पता लगा कि वह खून से सनी अर्धनग्न हालत में सांवराखेड़ी सिंहस्थ बायपास की कॉलोनियों में ढाई घंटे तक भटकती रही। वह बीच रास्त में एक वृद्ध व्यक्ति से भी मिली और बोली कि उसके पीछे कोई पड़ा है। वह अपनी जाने बचाते हुए इधर-उधर करीब आठ किलोमीटर तक चलती रही।
हिरासत में ऑटो ड्राइवर
उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि बच्ची ने बताया है कि उसकी मां के साथ भी गलत काम किया गया। लेकिन, फिलहाल उसकी मां कहां है, वह उज्जैन कैसे आई और घटना कहां हुई, वह इस सब के बारे में ठीक से नहीं बता पा रही है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग प्रयागराज की रहने वाली है। इस मामले में पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को मंगलवार को हिरासत में लिया है। दरअसल, सीसीटीवी में एक ऑटो रिक्शा हाटकेश्वर मार्ग पर दिखाई दिया है, जिसमें एक व्यक्ति भी पीड़िता के साथ दिखा है।
कमलनाथ ने सीएम अपराधियों को सजा दिलाने की मांग की
MP PCC चीफ कमलनाथ ने इस मामले में एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि एक छोटी बच्ची के साथ ऐसा क्रूरतापूर्ण दुराचार का मामला देखकर रूह कांप जाती है। उन्होंने कहा इससे मानवता शर्मसार हुई है। इस दौरान कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। उन्होंने सीएम से ये सवाल किए-
- क्या आप सिर्फ चुनाव ही लड़ते रहेंगे और झूठी घोषणाएं ही करते रहेंगे?
- क्या आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी बेटियों की तस्वीरों से पूरे मध्य प्रदेश के होर्डिंग भर देंगे, लेकिन मासूम बेटियों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देंगे?
- जिस बेटी के साथ यह दरिंदगी हुई क्या वह लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना नहीं है?
- मुख्यमंत्री जी उज्जैन में पहले भी दो छोटी बच्चियों के साथ क्रूरतापूर्ण दुष्कृत्य हुआ था।
- प्रदेश में ऐसी क्रूर घटनाओं की पुरावृत्ति बताती है कि मध्य प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है।
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के होते हुए भी मुख्यमंत्री विहीन हो चुका है। अपराधी निरंकुश है और जनता परेशान है।
उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए और पीड़िता को समुचित उपचार के साथ ही एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
पूर्व सीएम उमा भारती ने की कठोर कार्रवाई की मांग
इस घटना को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मैंने अखबार में पढ़ा कि हमारे प्रदेश की महानगरी उज्जैन में एक 12 वर्ष की बालिका जिस प्रकार खून से लथपथ भटकती हुई मिली वह दुर्भाग्यपूर्ण है एवं अखबार की खबर के अनुसार उसके सहयोग के लिए बहुत देर के बाद लोग सामने आए यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण,शर्मनाक एवं हमारे समाज के लिए कलंक है। अपराधियों के इस जघन्यतम कृत्य पर कठोरतम कार्यवाही होना चाहिए।