संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर जिले के नौ सीटों के लिए सुबह चार घंटे में (सुबह सात से 11 बजे तक) कुल 23.54 फीसदी मतदान हो गया है। सुबह दो घंटे में मतदान भारी सुस्त रहा। खासकर इंदौर विधानसभा एक जैसी हाईप्रोफाइल सीट के साथ ही इंदौर विधानसभा तीन के कम वोटिंग प्रतिशत ने सभी की नींद उड़ा दी। यहां विधानसभा एक में सुबह केवल 2.33 फीसदी तो विधानसभा तीन में केवल 1.45 फीसदी मतदान हुआ। जिले में कुल 6.52 फीसदी ही मतदान सुबह दो घंटे में दर्ज हुआ, जो पूरे मप्र में निचले स्तर पर था। बाद में दो घंटे में मतदाता घरों से निकला और यह 17 फीसदी तक उछला और 23.54 फीसदी कुल मतदान तक पहुंच गया। इंदौर विधानसभा एक में बाद में दो घंटे में 18 फीसदी मतदान बढ़ गया। वहीं हमेशा की तरह देपालपुर वोटिंग में सबसे नंबर वन है और अभी तक वहां 29.63 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। बीते चुनाव में इंदौर में 72.75 फीसदी वोटिंग थी।
इंदौर सुबह 11 बजे तक 23.54 फीसदी मतदान हुआ... सुबह नौ बजे तक 6.52 फीसदी था
विधानसभा सुबह नौ बजे तक मतदान सुबह 11 बजे तक
इंदौर एक- 2.33 फीसदी, 21.17 फीसदी
इंदौर दो- 4.08 फीसदी, 21.30 फीसदी
इंदौर तीन- 1.45 फीसदी, 21.45 फीसदी
इंदौर चार- 6.42 फीसदी, 21.39 फीसदी
इंदौर पांच- 8.48 फीसदी, 20.66 फीसदी
देपालपुर- 13.51 फीसदी, 29.63 फीसदी
महू- 7.97 फीसदी 24.20 फीसदी
राऊ- 7.36 फीसदी- 25.19 फीसदी
सांवेर – 6.38 फीसदी- 27.96 फीसदी
कुल- 6.52 फीसदी, 23.54 फीसदी