New Update
/sootr/media/post_banners/b050f4601f4d4eda4fe20660bda85a595cdb5c5c25b3b539ca977453fa987ab0.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ में गृह विभाग ने 20 निरीक्षकों का प्रोमोशन किया है। इन पुलिस अधिकारियों के लिए 25 दिन पहले यानी 4 सितंबर को डीपीसी की बैठक की गई थी, जिसके बाद प्रोमोशन किया गया है। 20 निरीक्षकों को प्रोमोशन कर उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) बनाया गया है। इसके लिए गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।