छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें फिर कैंसिल, इन ट्रेनों को 3 सितंबर तक किया गया रद्द

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें फिर कैंसिल, इन ट्रेनों को 3 सितंबर तक किया गया रद्द

RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर ट्रेनों को लगातार कैंसिल किया जा रहा है। इससे ट्रेनों में सफर करने वालों को लगतार परेशानी हो रही है। इस बीच, रेलवे ने एक बार फिर 20 ट्रेनों को एक साथ रद्द कर दिया है। डेवलपमेंट और मेंटेनेंस के बहाने आज ( 23 अगस्त) से तीन सितंबर तक गाड़ियों को रद्द किया गया है। रेलवे के अनुसार पटरियों का काम लगतार चल है, इसलिए ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है। इससे यात्री बहुत परेशान हो रहे हैं। हालांकि रेलवे का दावा है कि पटरियों का काम हो जाने से ट्रेनों की स्पीड़ बढ़ जाएगी। इससे ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला खत्म हो जाएगा और यात्री समय पर घर पहुंच जाएंगे। 





छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें फिर कैंसिल





दरअसल, पिछले एक हफ्ते में 44 ट्रेनों को कैंसिल किया जा चुका है। इसके बाद यात्रियों ने अपना रिजर्वेशन भी कैंसिल करा लिया है। आमतौर पर रक्षाबंधन पर लंबी वेटिंग मिलता है, लेकिन ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण सीटें बुक करवाने पर स्लीपर और एसी क्लास में वेटिंग 10 से भी कम मिल रही है। दिल्ली, मुंबई, उत्तर-प्रदेश, बिहार और कोलकत्ता जाने वाली ट्रेनों में अभी रिजर्वेशन करवाने पर 29 अगस्त तक 8 से 10 वेटिंग नंबर मिल रहा है। वहीं कुछ ट्रेनों में एसी और स्लीपर कोच में सीटें खाली हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेनों के रद्द हो से अब लोग रिजर्वेंशन करनवाने से हिचक रहे हैं। 





इन ट्रेनों को किया रद्द





रेलवे के मुताबि रायपुर गेवरा रोड मेमू, बिलासपुर शहडोल पैसेंजर, शहडोल बिलासपुर पैसेंजर, रायपुर डोंगरगढ़ पैसेंजर,रायपुर दुर्ग मेमू, दुर्ग रायपुर मेमू, इतवारी बालाघाट मेमू, बालाघाट इतवारी मेमू, कटंगी गोंदिया पैसेंजर, गोंदिया कटंगी पैसेंजर, कटंगी गोंदिया मेमू, गोंदिया वड़सा मेमू, रायपुर डोंगरगढ़ पैसेंजर, डोंगरगढ़ गोंदिया मेमू 23 अगस्त से 2 सितंबर तक कैंसिल तो वहीं गेवरा रोड़ रायपुर मेमू,डोंगरगढ़ रायपुर, वड़सा चंदा फोर्ट, चंदा फोर्ट से गोंदिया मेमू और गोंदिया रायपुर मेमू 24 अगस्त से 3 सितंबर तक रद्द रहेगी।



 



छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ से गुजरने 20 ट्रेनें कैंसिल 3 सितंबर तक नहीं चलेंगी गाड़ियां छत्तीसगढ़ में ट्रेने Trains in Chhattisgarh 20 trains passing through Chhattisgarh cancelled vehicles  not run till September 3 Chhattisgarh News